प्रीमियम फोन Samsung Galaxy S24 Plus जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Samsung Galaxy S24 Plus BIS Listing
Highlights

  • S24 सीरीज 17 जनवरी को पेश हो सकती है।
  • S24 Plus मॉडल BIS पर सामने आया है।
  • इस श्रृंखला में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिल सकता है।

सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज S24 नए साल 2024 में एंट्री ले सकती है, इसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे तीन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होना लगभग तय है। बता दें कि इससे पहले श्रृंखला का सबसे टॉप मॉडल अल्ट्रा BIS वेबसाइट पर सामने आया था वहीं, अब प्लस मॉडल भी स्पॉट किया गया है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल, लॉन्च की संभावित तारीख और स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy S24 Plus बीआईएस लिस्टिंग

  • सैमसंग के नए फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S24 Plus को 91 मोबाइल द्वारा ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
  • यहां फोन SM-S926B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है, जबकि पहले अल्ट्रा डिवाइस को SM-S928B/DS के साथ स्पॉट किया गया था।
  • हालांकि लिस्टिंग में अन्य कोई भी स्पेसिफिकेशन नहीं है, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि डिवाइस जल्द ही इंडिया में पेश होगा।

Samsung Galaxy S24 Plus BIS Listing

Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

  • Samsung Galaxy S24 फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च को लेकर पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया था कि यह डिवाइस 2024 में 17 जनवरी को पेश किए जाएंगे।
  • रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस का प्री ऑर्डर भी 17 तारीख से ही शुरू हो सकता है साथ ही प्री ऑर्डर करने वाले कस्टमर को 26 से 30 जनवरी के बीच मोबाइल मिलना शुरू हो जाएंगे।
  • इसके अलावा यह भी कहा गया था कि मोबाइल की ओपन सेल 30 जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है।

Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy S24 Ultra में WQHD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने बात सामने आई है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिल सकता है। जबकि Galaxy S24 Plus में 6.7-इंच 120Hz एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, Galaxy S24 में 6.1-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले लगाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: तीनों मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू मिल सकता है। हालांकि अन्य मार्केट में Exynos 2400 चिपसेट भी मिलने की उम्मीद है।
  • कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP+12MP+10MP+ 3x ज़ूम क्वाड कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है। जबकि अन्य प्लस और सामान्य फोन 50MP प्राइमरी लेंसा वाले हो सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए तीनों में 12MP कैमरा मिलने की डिटेल मिली है।
  • बैटरी: गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 5100mAh बैटरी, S24 Plus और S24 में 5000mAh या 4900mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं, चार्जिंग के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • ओएस: Samsung Galaxy S24 Series के मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित One UI 6 पर काम कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here