भारत में लॉन्च हुआ मिलिट्री ग्रेड रेटिंग वाला Samsung Galaxy XCover7, कीमत भी ज्यादा नहीं

Join Us icon
samsung-galaxy-xcover-7-india-launched-price-specifications
Highlights

  • Galaxy XCover7 स्टैंडर्ड और एंटरप्राइज एडिशन में पेश हुआ है।
  • इसमें मिलिट्री ग्रेड रेटिंग और आईपी68 रेटिंग दी गई है। 
  • यह मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है।

सैमसंग ने भारत में पहली बार rugged स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover7 लॉन्च कर दिया है। यह शानदार मिलिट्री ग्रेड रेटिंग और आईपी68 रेटिंग से लैस रखा गया है। यानी कि फोन पानी, धूल लग जाने या फिर उचाई से गिर जाने पर भी एकदम सुरक्षित रहता है। इसके साथ परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर, 6GB रैम, 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं। तो आइए, आगे जान लेते हैं इसके पूरे स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या है।

Samsung Galaxy XCover7 की कीमत और उपलब्धता

  • सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन को स्टैंडर्ड और एंटरप्राइज एडिशन में लॉन्च किया है।
  • स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 27,208 रुपये और एंटरप्राइज एडिशन की कीमत 27,530 रुपये है।
  • स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड मॉडल पर 1 साल और एंटरप्राइज डिवाइस पर 2 साल की वारंटी मिलेगी।
  • सेल की बात करें तो गैलेक्सी एक्सकवर 7 स्मार्टफोन सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग कॉर्पोरेट स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा।
  • ब्रांड नए फोन गैलेक्सी एक्सकवर 7 एंटरप्राइज संस्करण पर नॉक्स सुइट की 12 महीने की सदस्यता भी दे रहा है।

Samsung Galaxy XCover7 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.6 इंच डिस्प्ले
  • Dimensity 6100+ प्रोसेसर
  • 6जीबी रैम +128GB स्टोरेज
  • 50MP रियर कैमरा
  • 4,050mAh बैटरी
  • MIL-STD-810H सैन्य मानक रेटिंग
  • IP68 रेटिंग
  • Android 14

डिस्प्ले: Samsung Galaxy XCover7 में 6.6 इंच का TFT एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, और Corning Gorilla Glass Victus+ का सुरक्षा कवच शामिल है।

प्रोसेसर: इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ Mali G57 GPU का उपयोग किया गया है जो परफॉरमेंस को बढ़ावा देता है।

स्टोरेज: यह डिवाइस 6जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: इसमें f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 5MP कैमरा है।

बैटरी: Galaxy XCover7 में 4,050mAh बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग, USB Type-C पोर्ट, और POGO पिन के लिए चार्जिंग का समर्थन है।

अन्य: इस Samsung मोबाइल में IP68 पानी और धूल प्रतिरोधी रेटिंग, MIL-STD-810H सैन्य मानक रेटिंग, Dolby Atmos, और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी विशेषताएं हैं।

कनेक्टिविटी: Samsung Galaxy XCover7 में 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, BeiDou, और USB 2.0 पोर्ट शामिल हैं।

ओएस: Samsung Galaxy XCover7 Android 14 पर आधारित OneUI के साथ काम करता है।


Samsung Galaxy Xcover 7 Price
Rs. 27,208
Go To Store
See All Prices

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here