Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, बेंचमार्किंग साइट पर आया फोन

Join Us icon
samsung-galaxy-z-flip-6-us-version-geekbench-listing
Highlights

  • Galaxy Z Flip 6 SM-F741U मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिल सकता है।
  • डिवाइस में 4000mAh की बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है।

सैमसंग के मुड़ने वाले स्मार्टफोन की रेंज में नया नंबर जुड़ने वाला है। ब्रांड ने पिछले साल गैलेक्सी फोल्ड 5 और फ्लिप 5 लॉन्च किए थे। जबकि इस साल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और फ्लिप 6 आने वाले हैं। वहीं, आधिकारिक ऐलान से पहले Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। यह यूएस वर्जन बताया जा रहा है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच लिस्टिंग में नया सैमसंग डिवाइस SM-F741U मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है।
  • आगामी गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन ने गीकबेंच वर्जन 6.2.2 प्लेटफॉर्म के वल्कन स्कोर में 15,084 अंक हासिल किए हैं।
  • डिवाइस पाइनएप्पल कोडनेम के साथ लिस्टेड है फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट होने की डिटेल मिली है।
  • चिपसेट की हाई क्लॉक स्पीड 3.4GHz तक की सामने आई है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU मिलने का पता चला है।
  • ऊपर बताई गई डिटेल के अनुसार अंदाजा है कि सैमसंग स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ ला सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस 8GB तक रैम के साथ आने की उम्मीद है।
  • ब्रांड इस नए सैमसंग फ्लिप स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च कर सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy Z Flip 6 बड़े कवर और इनर पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कवर स्क्रीन 3.9 इंच तक की हो सकती है।
  • स्टोरेज: सैमसंग इस फ्लिप फोन के लिए 8GB रैम के साथ 12GB तक रैम ऑप्शन भी ला सकता है।
  • बैटरी: डिवाइस में 4000mAh की बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है।
  • कैमरा: Samsung Galaxy Z Flip 6 में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी लेंस मिलने की बात सामने आई है।
  • ओएस: यह फोन एआई तकनीक के साथ एंड्रॉइड 14 आधारित वन यूआई पर रन कर सकता है।



See All Competitors

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 79,990
Release Date: 10-Jul-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Rumoured

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here