Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के कलर और स्टोरेज ऑप्शन हुए लीक, लॉन्च से पहले देखें डिटेल

Join Us icon
samsung-galaxy-z-fold-6-galaxy-z-flip-6-colours-storage-leaked
Highlights

  • सैमसंग के फोल्ड और फ्लिप फोन जुलाई में पेश हो सकते हैं।
  • गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 1TB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है।
  • गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 512GB तक स्टोरेज में आ सकता है।

सैमसंग के फोल्ड और फ्लिप फोंस को लेकर लगातार जानकारियां सामने आ रही है। यह आने वाले जुलाई के महीने में Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 नाम से बाजार में आने की उम्मीद है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है इससे पहले दोनों डिवाइस के कलर और स्टोरेज ऑप्शन की डिटेल लीक में सामने आई है। आइए, आगे देखते हैं कि मोबाइल्स में क्या मिलने वाला है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 डिटेल (लीक)

  • दोनों फोल्ड फोन को लेकर डीएससीसी (डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स) के सीईओ रॉस यंग ने डिटेल शेयर की है।
  • सोशल मीडिया पर सामने आए यंग के पोस्ट में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन को कुल सात कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
  • फोन के लिए लाइट ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो, येलो, क्राफ्टेड ब्लैक, पीच और व्हाइट कलर शामिल हो सकता है।
  • यह भी कहा गया है कि क्राफ्टेड ब्लैक, पीच और व्हाइट कलर केवल चुनिंदा बाजारों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
  • अगर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की बात करें तो यह नेवी, लाइट पिंक, सिल्वर शैडो, क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है।
  • मेमोरी को लेकर बताया गया है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन 256GB और 512GB तक स्टोरेज में आ सकता है। जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 256GB, 512GB और 1TB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • Samsung Z Flip 6 में 3.9 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन मिलने की बात सामने आई है।
  • कुछ दिन पहले गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के यूएस वैरियंट को दो फ्लैगशिप चिपसेट के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ आ सकता है।
  • Samsung Galaxy Z Fold 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।
  • बैटरी के मामले में Galaxy Z Flip 6 मोबाइल 4,000mAh की बड़ी के साथ आ सकता है।
  • गैलेक्सी जेड फोल्ड और फ्लिप मोबाइल्स में 3C लिस्टिंग के अनुसार 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।


Samsung Galaxy Z Fold5 Price
Rs. 129,999
Go To Store
Rs. 154,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

Samsung Galaxy Z Fold5 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here