Samsung का दिवाली धमाका, मिल रहा है 60 प्रतिशत का डिस्काउंट और 20,000 रुपये के वाउचर, जानें क्या है स्कीम

Join Us icon
Samsung Galaxy A and M series smartphone models auto restart reboot problem in india

Samsung ने पिछले कुछ हफ्तों में एक ओर जहां नए-नए मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किए हैं, वहीं दूसरी ओर अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोंस की कीमतों में भी कटौती की है। अब त्यौहारों के मौके पर सैमसंग फिर से अपने फैन्स के लिए बड़ा उपहार लेकर आई है। Samsung India ने मेगा ऑफर्स की घोषणा की है कि जिसके तहत Galaxy स्मार्टफोंस, एक्सेसरीज़, वियरेबल्स, टीवी और होम अप्लाइंसेस पर सीधे 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

सैमसंग ने अपने फैन्स के लिए फेस्टिवल सीज़न अनाउंस कर दिया है। कंपनी की ओर से यह मेगा ऑफर 15 अक्टूबर से शुरू किया जा चुका है जो आने वाली 19 नवंबर तक चलेगा। इस बीच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग डॉट कॉम पर से सैमसंग को कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर उसपर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं ऑफर के तहत कंपनी का दावा है कि देश के 99 प्रतिशत पर पिन कोड्स पर सुपर फास्ट डिलीवरी भी कराई जाएगी।

Samsung India Announces Mega Offers on Smartphones Home Appliances up to 60 percent off

मिलेंगे 20,000 रुपये के वाउचर

डिस्काउंट और फास्ट डिलीवरी के साथ ही कंपनी सैमसंग वेबसाइट पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 20,000 रुपये के शॉपिंग वाउचर भी दे रही है। कंपनी द्वारा कुल 10 वाउचर दिए जाएंगे जिनमें प्रत्येक की वैल्यू 2,000 रुपये की होगी। इस वाउचर्स को पाने के लिए खरीदारी से पहले स्वयं को Samsung Shop App पर रजिस्टर कराना होगा। बता दें कि Samsung के हर एक प्रोडक्ट के साथ एक ही वाउचर मिलेगा और 2,000 रुपये वाले ये वाउचर स्मार्टफोन, टेलीविज़न, वाशिंग मशीन, फ्रीज, माइक्रोवेव, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस ऑडियो, एक्सेसरीज़ और हरमन/जेबीएल प्रोडक्ट्स पर दिए जाएंगे। इन वाउचर्स की वैधता 365 दिन यानि पूरे एक साल तक रहेगी।

ये स्मार्टफोंस हुए हैं सस्ते

Samsung ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई स्मार्टफोंस के दामों के कटौती की है। इन्हीं फोंस की बात करें तो Samsung Galaxy A71 को अब 29,499 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले यह हैंडसेट 29,999 रुपए में बिक रहा था। फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज में आता है। इसी तरह कंपनी ने Samsung Galaxy A51 के 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत में भी कटौती की है। फोन के बेस वेरिएंट अब 22,999 रुपए और बड़े वेरिएंट को 24,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Samsung India Announces Mega Offers on Smartphones Home Appliances up to 60 percent off

Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और कंपनी ने फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है कि जिसके बाद यह 19,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, गैलेक्सी ए21एस के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 14,999 रुपए और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी ने 4 जीबी रैम मॉडल के दाम में 1,500 रुपए जबकि 6 जीबी रैम मॉडल में 1,000 रुपए की कटौती की है।

यह भी पढ़ें : Samsung ने चीनी कंपनियों की छुट्टी, Lava भी बना भारतीयों का पसंदीदा मोबाइल ब्रांड

Samsung Galaxy M31s की कीमत 1000 रुपए कम की गई है जिसके बाद अब स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपए और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए हो गई है। इसी प्रकार Samsung Galaxy M11 के 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 500 रुपए कम किए जाने के बाद 10,499 रुपए और 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 1000 रुपए कम होने के बाद 11,999 रुपए हो गई है। वहीं, 400 रुपए की कटौती के बाद Samsung Galaxy M01 के 3GB/32GB वेरिएंट को 7,999 रुपएं में खरीद सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here