Samsung ने किया ऐलान, आ रहे हैं AI तकनीक वाले Smart TV, जानें लॉन्च डेट

भारत और दुनिया में आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI की बातें जोर-शोर से हो रही है। इस तकनीक का इस्तेमाल स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य डिवाइस में भी किया जाने लगा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए सैमसंग अपने नए स्मार्ट टीवी (Samsung AI Tv) लॉन्च करने वाला है। जिसमें एआई तकनीक देखने को मिलेगी। ब्रांड द्वारा यह  आने वाले 17 अप्रैल को लॉन्च होंगे। वहीं, अभी से इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Al TV की रेंज

अब तक आपने AI टेक्नोलॉजी के बारे में काफी कुछ सुना होगा, वहीं अब साउथ कोरिया का इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सैमसंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित टेलीविजन की नई रेंज लॉन्च करने वाला है। दरअसल इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी गैलेक्सी 24 सीरीज लॉन्च करने के समय गैलेक्सी AI की चर्चा की थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए Samsung अपने AI-संचालित टीवी लाइनअप में Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED सीरीज शामिल करेगा।

Samsung Al TV प्री-ऑर्डर डिटेल

यदि आप इस टीवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो samsung.com और सैमसंग शॉप ऐप पर मात्र 5,000 रुपये का भुगतान करके इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री ऑर्डर करने वाले कस्टमर को Neo QLED 8K सीरीज पर 15,000 रुपये का लाभ मिलेगा। जबकि Neo QLED 4K और OLED सीरीज का प्री-ऑर्डर करने पर 10,000 रुपये का बेनिफिट है।

Neo QLED 8K टीवी के फीचर्स

सैमसंग में अभी अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले टीवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार यह डिवाइस 75 इंच तक के साइज में आएंगे। जहां Neo QLED 8K टीवी में यूजर्स को क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो और नई एआई जेन 3 न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 8k का कंबीनेशन मिलेगा। यही नहीं AI Energy सेविंग की सुविधा भी दी जाएगी। कुल मिलकर टीवी में 8के कंटेंट, इमर्सिव ऑडियो सहित बिजली बचत और फोन से कनेक्टेड रहने का मौका मिलेगा। इसके अलावा सभी फीचर्स के लिए 17 तारीख के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा।