सिर्फ 5,499 में मिल रहा है यह Redmi फोन, बिना ऑफर के ही इतना कम हुआ प्राइस

Join Us icon

Xiaomi के झंडे के नीचे रेडमी ने कुछ महीनों पहले ही एक लो बजट स्मार्टफोन Redmi A2 इंडिया में लॉन्च किया था। यह मोबाइल 5,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में आया था जिसमें 2GB RAM + 32GB Storage मिलती थी। लेकिन अब नया साल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने अपने फैंस को तगड़ा तोहफा दिया है। इसका 2GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट अब सिर्फ 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi A2 प्राइस

सबसे पहले तो आपको बता दें कि रेडमी ए2 का यह प्राइस बिना किसी शर्त के रखा गया है। यानी किसी भी बैंक कार्ड इत्यादि की जरूरत नहीं है। इसे कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। सभी वेरिएंट्स के प्राइस की बात करें तो 2GB RAM + 64GB Storage जहां 5,499 में बिक रहा है वहीं फोन का 4GB RAM + 64GB Storage 6,799 रुपये में उपलब्ध है।

Redmi A2 स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : रेडमी ए2 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे डॉट ड्रॉप डिस्प्ले का नाम दिया है। इसके तीन किनारे बेजल लेस हैं व नीचे हल्का चिन पार्ट मौजूद है।

प्रोसेसेर : यह रेडमी फोन एंड्रॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च किया गया हैं जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

मेमोरी : रेडमी ए2 स्मार्टफोन 3जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है। यह तकनीक फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर उसे 7जीबी तक बढ़ा देती है। यह रेडमी मोबाइल LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 ROM तकनीक पर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी ए2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करती है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : Redmi A2 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स : सिक्योरिटी और फेस अनलॉकिंग के लिए यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, 2.4गीगाहर्ट्ज़ वाईफाई और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here