Smartphone खरीदना है तो ना करें देरी, महंगे हो सकते हैं इस प्राइस रेंज के फोन

Join Us icon

क्या आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि जितना जल्दी हो सके नया स्मार्टफोन खरीद लें। क्योंकि, सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय में ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसलिए अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह काम जल्दी कर लेने में ही समझदारी है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया है गया है कि इस साल Samsung, VivoXiaomi और OPPO जैसे ब्रैंड्स के शानदार फीचर्स वाले ढेर सारे डिवाइसेज महंगे हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है ये पूरी रिपोर्ट और क्या है पूरा मामला।

स्मार्टफोन की कीमत बढ़ने का कारण

Canalys की एक रिपोर्ट में एनालिस्ट वरुण कन्नन का कहना है कि साल 2021 में स्मार्टफोन का औसत बिक्री कीमत बढ़ जाएगी। क्योंकि मोबाइल में यूज होने वाले जरूरी इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स की सप्लाई घट रही है। इसके साथ ही भारत की करेंसी रुपया भी कमजोर हो रहा है। इसी वजह से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोन की कीमतें बढ़ा सकती हैं। 2021 में स्मार्टफोन की कीमतों के बढ़ने का सबसे ज्यादा असर 15,000 रुपए से कम रेंज के स्मार्टफोन खरीददारों पर पड़ेगा। इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने दिया एप्पल को धोबी पछाड़, चारों खाने चित हुई दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

Phone repair cost increased in india shortage of chinese mobile parts
गूगल से ली गई प्रतिरूपक फोटो

अप्रैल से जून के दौरान 15% तक गिर सकता है स्मार्टफोन का शिपमेंट

कोरोना वायरस का असर बीते साल की तरह एक बार फिर स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर दिखाई दे सकता है। काउंटरपॉइंट रिसर्च मार्केट ट्रैकर के अनुसार इस साल अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान स्मार्टफोन शिपमेंट में 10 से 15% की गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

2021 के पहले क्वार्टर में मिला अच्छा रिस्पॉन्स

बता दें कि पहली तिमाही में मोबाइल के बाजार में 11% की वृद्धि हुई। रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi ने एक बार फिर Q1 2021 में 26 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के स्मार्टफोन बाजार में नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा किया क्योंकि जनवरी-मार्च की अवधि में कुल शिपमेंट 38 प्रतिशत बढ़कर 38 मिलियन यूनिट पर पहुंच गया था। इसे भी पढ़ें: Covaxin या Covishield, ऐसे चुनें अपने पसंद की वैक्सीन
mobiles-shope 91Mobiles

ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग फिर रही अव्वल

इसके अलावा Canalys की ग्लोबल स्मार्टफोन एनालिसेस रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में 76.6 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं। पिछले साल से तुलना करें तो सैमसंग के स्मार्टफोन बिक्री में 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं पहले क्वार्टर में Apple ने 52.4 मिलियन आईफोन शिप किए हैं।

Canalys की रिपोर्ट्स की माने तो पहले क्वार्टर में स्मार्टफोन कंपनियों ने 347 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं। पहले क्वार्टर में चाइनीज कंपनियों की ओर Xiaomi ने सबसे ज्यादा फोन बेचे हैं। इस दौरान शाओमी ने 49 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here