Sony Xperia 1 VI स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ हुआ ग्लोबल लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Sony Xperia 1 VI ग्लोबल देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • इसमें 6.5 इंच बड़ा FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह एक्समोर टी सेंसर वाले 48MP रियर कैमरा से लैस है।

स्मार्टफोन के बाजार में सोनी कंपनी ने एक बार फिर एंट्री करते हुए नया Sony Xperia 1 VI लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस फिलहाल यूके, यूरोप और कुछ अन्य ग्लोबल देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस में यूजर्स को दमदार परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12जीबी रैम, 5000mAh बैटरी, 6.5 इंच बड़ा OLED डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल जानते हैं।

Sony Xperia 1 VI के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Sony Xperia 1 VI फोन में 6.5-इंच का (1080 x 2340 पिक्सल) FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz मोशन ब्लर रिडक्शन और 240Hz टच स्कैनिंग रेट मिल जाता है। इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है।
  • प्रोसेसर: Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन तगड़े ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिसपेट से लैस है यह 4एनएम मोबाइल प्रक्रिया पर काम करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 जीपीयू है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में डाटा सेव करने के लिए 12GB LPDDR5X रैम+ 256GB UFS 4.0 इंटरनल मेमोरी मिल जाती है। यही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड से 1.5TB तक विस्तार किया जा सकता है।
  • कैमरा: Sony Xperia 1 VI में एक्समोर टी सेंसर वाला 48MP रियर कैमरा, 1/1.3.5″ सेंसर, f/1.9 अपर्चर, हाइब्रिड OIS/EIS के साथ दिया गया है। इसके साथ 12MP f/2.2 अपर्चर 1/2.5″ 123° 16 मिमी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12MP f/ 2.3 (85 मिमी 28° FoV) से f/3.5 (117 मिमी 15° FoV) 1/3.5″ टेलीफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है।
  • बैटरी: यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसे चार्ज करने के लिए 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
  • अन्य: नए सोनी मोबाइल में पानी और धूल से बचाव वाली (IPX5/IPX8) और (IP6X) रेटिंग, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, क्वालकॉम एपीटीएक्स एचडी ऑडियो, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन हैं।
  • वजन और डायमेंशन: Sony Xperia 1 VI फोन 162 x 74 x 8.2 मिमी और 192 ग्राम का है।
  • कनेक्टिविटी: फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4 LE, GPS, NFC, USB 3.2 टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प हैं।
  • ओएस: मोबाइल एंड्रॉइड 14 पर लॉन्च हुआ है जिसे 3 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

Sony Xperia 1 VI की कीमत

  • Sony Xperia 1 VI मोबाइल की कीमत 12 जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज के लिए USD 1,515 यानी लगभग 1,26,500 रुपये है।
  • यह ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और खाकी ग्रीन जैसे तीन कलर में लॉन्च किया गया है।
  • स्मार्टफोन को फिलहाल प्री ऑर्डर किया जा सकता है। वहीं, सेल 3 जून से यूके, यूरोप और अन्य देशों में शुरू होगी।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here