19 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी South की धमाकेदार फिल्म Godfather, जानें डिटेल

Join Us icon
South movie in hindi godfather ott release date netflix chiranjeevi salman khan nayanthara

Godfather OTT Release: नवंबर का महीना दक्षिण सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत की शानदार होने वाला है। इस महीने ओटीटी पर बड़े-बड़े South स्टार की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में नागार्जुन (Nagarjuna) समेत विक्रम (Vikram) की फिल्में रिलीज शामिल हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और South Star की Movie का नाम जुड़ गया है। दरअसल, कुछ समय पहले बड़े पर्दे पर आई चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म गॉडफादर (Godfather) फिल्म अब OTT पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए आगे आपको Godfather की OTT Release Date और Time की जानकारी देने वाले हैं।

Godfather OTT रिलीज डेट

अगर बात करें Godfather OTT Release Date की तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 19 नवंबर को रिलीज की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी सोशल मीडिया पेज पर इस बात का खुलासा किया है। वहीं, अगर आपने अभी तक यह फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं देखी तो आराम से घर बैठकर इस साउथ इंडियन फिल्म को देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Photos: Breathe Into the Shadows Season 2 में मिलेगा सस्पेंस और एक्शन का डबल डोज

Chiranjeevi के साथ Salman

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ मोहनलाल की मलयालम हिट फिल्म Lucifer का रीमेक है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर काफी चली थी। वहीं, 5 अक्टूबर को रिलीज हुई Godfather कमाई के मामले में कुछ खास नहीं कर पाई। वहीं, फिल्म में बॉलिवुड के दबंग यानी Salman Khan के होने के बाद भी हिंदी भाषी दर्शकों को यह कुछ खास पसंद नहीं आई।

godfather-movie-ott

एक महीने बाद ओटीटी पर आ रही Godfather Movie

बता दें कि बड़े पर्दे पर ‘गॉडफादर’ की हालत एकदम बुरी रही थी। फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच चुकी थी शायद यही कारण रहा कि फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को जल्द ही ओटीट पर लाने का फैसला किया। हालांकि, रिलीज के एक महीने के बाद ही Chiranjeevi और Salman Khan की यह फिल्म OTT पर दस्तक देने वाली है। इसे भी पढ़ें: इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें इंडियन सिनेमा की पहली हिंदी हॉरर फिल्म, 73 साल पहले देखकर कांप उठे थे लोग

godfather-movie-ott-time

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘गॉडफादर’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड 38 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन और 26.5 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी। वहीं, आठवें दिन ही इस फिल्म की कमाई लाखों में ही रह गई थी। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर रिलीज होने से फिल्म को दर्शकों को प्यार मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here