Samsung Galaxy M32 | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 29 Mar 2023 04:21:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 5 हजार रुपये सस्ते मिल रहे हैं Samsung Smartphones, कंपनी ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ मोबाइल्स के दाम किए कम! https://www.91mobiles.com/hindi/5000-discount-on-samsung-galaxy-m52-5g-phone-and-galaxy-m32-4g-mobile/ https://www.91mobiles.com/hindi/5000-discount-on-samsung-galaxy-m52-5g-phone-and-galaxy-m32-4g-mobile/#respond Tue, 22 Nov 2022 06:48:03 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=92561 Samsung Galaxy M32 और Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये तक का डिस्कांउट ऑफर मिल रहा है।

The post 5 हजार रुपये सस्ते मिल रहे हैं Samsung Smartphones, कंपनी ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ मोबाइल्स के दाम किए कम! first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

सैमसंग कंपनी भारतीय बाजार में जितनी पुरानी है उतनी ही भरोसेमंद भी है। अनेंको ऐसे मोबाइल यूजर्स हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसी चीनी ब्रांड की तुलना में सैमसंग पर अधिक भरोसा करते हैं। अपने ऐसे ही फैंस को तोहफा देते हुए सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ के दो स्मार्टफोंस पर डिस्कांउट ऑफर पेश किया है। Samsung Galaxy M32 और Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को छूट के साथ बेचा जा रहा है तथा ये Samsung Smartphone 5 हजार रुपये तक सस्ते खरीदे जा सकते हैं।

Samsung Galaxy M52 5G Offer

सैमसंग इंडिया ने अपने मिडबजट 5जी मोबाइल फोन गैलेक्सी एम52 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट जारी किया है। सैमसंग ऑफर के तहत Samsung Galaxy M52 5G को 5,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह ​छूट फोन के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी जिनमें 6GB RAM + 128 GB Storage तथा 8GB RAM + 128 GB Storage शामिल होंगे। स्कीम के तहत ये दोनों वेरिएंट्स अपने ऑरिजनल प्राइस से 5 हजार रुपये कम में मिलेंगे।

5000 discount on samsung galaxy m52 5g phone and galaxy m32 4g mobile

Samsung Galaxy M52 5G 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी 28,999 रुपये की कीमत वाला गैलेक्सी ए52 5जी 8 जीबी रैम वेरिएंट 23,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। गौरतलब है कि यह Samsung Offer कंपनी की ओर से 5 दिन के लिए लागू किया गया है जो 24 नवंबर तक ही चलेगा।

5000 discount on samsung galaxy m52 5g phone and galaxy m32 4g mobile

Samsung Galaxy M32 Offer

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी 2,500 रुपये की छूट दे रही है। इस मोबाइल फोन का 4GB RAM + 64 GB Storage वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है तथा 12,999 रुपये की कीमत वाले 6GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट को ऑफर के तहत 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सैमसंग स्कीम भी 24 नवंबर तक ही चलेगी।

Samsung Galaxy M52 5G Specification

सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह पंच-होल डिजाईन पर बनी है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। Samsung Galaxy M52 5G फोन एंडरॉयड 11 ओएस आधारित वनयूआई पर काम करता है जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है। आपको बात दें कि यह स्मार्टफोन 4GB एडिशनल वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M52 5G Phone sale with rs 5000 Discount offer india

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मौजूद है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M52 5G फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

The post 5 हजार रुपये सस्ते मिल रहे हैं Samsung Smartphones, कंपनी ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ मोबाइल्स के दाम किए कम! first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/5000-discount-on-samsung-galaxy-m52-5g-phone-and-galaxy-m32-4g-mobile/feed/ 0
Samsung Galaxy M32 पर मिल रही शानदार डील https://www.91mobiles.com/hindi/6000mah-battery-64mp-camera-samsung-smartphone-under-rs-10000/ https://www.91mobiles.com/hindi/6000mah-battery-64mp-camera-samsung-smartphone-under-rs-10000/#respond Tue, 07 Jun 2022 09:15:10 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=81913 Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 SoC के साथ 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।

The post Samsung Galaxy M32 पर मिल रही शानदार डील first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung का दमदार बजट स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन पर धांसू डील मिल रही है। अगर आप कम क़ीमत में अच्छा और दमदार स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Amazon India पर Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन आपने के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग का Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन के प्रमुख फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी और मीडियाटेक का Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के बजट स्मार्टफ़ोन Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे धमाकेदार डील, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M32 डील

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे ऑफ़र की बात करें तो अमेजन इंडिया पर बैंक ऑफ बड़ौदा और सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दस प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फ़ोन पर अमेजन 250 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी ऑफ़र कर रहा है। इन ऑफर्स के साथ सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन को फ़िलहाल 10,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही अमेजन पर एक्चेंज ऑफ़र पर पुराने फ़ोन की अच्छी क़ीमत मिल रही है। अगर आपके पुराने फ़ोन की कंडीशन ठीक तो आप इस स्मार्टफ़ोन को दस हज़ार रुपये से भी कम क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम + 128GB वेरिएंट की क़ीमत 11,999 रुपये और 6GB रैम + 128 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 13,999 रुपये है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 5G की ताकत, 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदें ये धांसू फोन

Samsung Galaxy M32 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट डायनेमिक 90Hz, पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 SoC के साथ 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 कस्टम स्किन पर रन करते हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की मॉनस्टर बैटरी दी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में सैमसंग पे फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना कार्ड के पेमेंट कर सकते हैं।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

The post Samsung Galaxy M32 पर मिल रही शानदार डील first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/6000mah-battery-64mp-camera-samsung-smartphone-under-rs-10000/feed/ 0
Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : परफॉर्मेंस, कैमरा, और कीमत के मामले कौन है सबसे बेस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/realme-9i-vs-samsung-galaxy-m32-which-is-better/ https://www.91mobiles.com/hindi/realme-9i-vs-samsung-galaxy-m32-which-is-better/#respond Wed, 19 Jan 2022 09:08:39 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=74139 Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : Realme 9i और Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन दोनों ही स्मार्टफ़ोन हायर रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले और बेहतर परफ़ॉर्मेंस देने वाले चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं।

The post Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : परफॉर्मेंस, कैमरा, और कीमत के मामले कौन है सबसे बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Realme ने अपने नंबर सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 9i को बीते दिनों भारत में लॉन्च किया है। रियलमी के मिड रेंज स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर सैमसंग के Galaxy M32 स्मार्टफोन से होनी है। रियलमी और सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा सेटअप भी करीब करीब एक जैसा ही हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में अंतर सिर्फ प्रोसेसर का है। लेटेस्ट Realme 9i स्मार्टफोन को जहां Snapdragon चिपसेट के साथ पेश किया गया है वहीं Galaxy M32 स्मार्टफोन को MediaTek SoC के साथ पेश किया गया है। यहां हम Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन का कंपेरिजन कर रहे हैं, जिससे आप दोनों स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में अंतर जान पाएंगे।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : कीमत

Realme 9i स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके साथ ही रियलमी के का यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं बात करें सैमसंग Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन के क़ीमत की तो फ़िलहाल इस फ़ोन को 12999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

realme-9i-india-launch-18-jan

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : डिज़ाइन

सबसे पहले बात करते हैं Realme 9i स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की तो इस फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। फ़ोन में में स्लिम बैजल दिए गए हैं हालांकि बॉटम चिन थोड़ी चौड़ी है। आमतौर पर बजट स्मार्टफ़ोन में यह देखने को मिलता है। फ़ोन के बाएं फ़्रेम में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वहीं दाएं ओर पावर बटन दिया गया है, जिसमें फ़िंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में दिया कैमरा सेटअप और रियर पैनल का पैटर्न इस फोन को प्रीमिमय लुक ऑफर करता है। फोन में USB Type-C पोर्ट और हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

सैमसंग Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो इस फ़ोन के फ़्रंट में ड्यू ड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फ़ोन में भी बॉटम चिन थोड़ी चौड़ी है और बाकि तीन ओर के बैजल पतले हैं। वहीं बैक पैनल की बात करें तो फ़ोन में लाइनिंग पैटर्न दिया गया है। फ़ोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फ़ोन के बाएं फ़्रेम में वॉल्यूम बटन और दाएं ओर पावर बटन दिया है जिसमें फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में दोनों फ़ोन एक दूसरे को टक्कर देते हैं।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : डिस्प्ले

Realme 9i स्मार्टफोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz, ब्राइटनेस 480nits और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 है। वहीं बात करें सैमसंग Galaxy M32 स्मार्टफोन की तो इसमें 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और ब्राइटनेस 800nits है।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : परफॉर्मेंस

realme-9i-6

लेटेस्ट Realme 9i स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आता है। क्वालकॉम का 6nm प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। Realme 9i स्मार्टफोन को 4GB/64GB और 6GB/128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। बात करें सैमसंग के Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन की तो यह MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही सैमसंग का स्मार्टफ़ोन भी दो वेरिएंट – 4GB/64GB और 6GB/128GB में आता है।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 9i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियार कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो कैमरा मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं अगर Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-m32-india-price

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : कनेक्टिविटी

Realme 9i स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, 4G LTE, डुअल-SIM, Bluetooth 5, GPS, और हेडफोन जैक दिया गया है। इसके साथ ही फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के Galaxy M32 में भी क्नेकिटिविटी फीचर्स रियमली जैसे ही है। फोन में डुअल 4G सिम कार्ड स्लॉट, डुअल बैंड Wi-Fi ac, Bluetooth v5.0, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : बैटरी

Realme 9i स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं बात करें सैमसंग के फोन की तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी है। लेकिन फोन में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो रियलमी के 33W फास्ट चार्ज का मुकाबला नहीं कर पाता है।

50mp camera phone Realme 9i launched with Snapdragon 680 know price specs sale offer
Realmi 9i

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : फैसला

Realme 9i और Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन दोनों ही स्मार्टफ़ोन हायर रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले और बेहतर परफ़ॉर्मेंस देने वाले चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं। अगर बात करें बेस्ट परफ़ॉर्मेंस, गेमिंग और मल्टी टास्किंग की तो Realme 9i का Sanpdragon 680 इसे बेहतर ऑप्शन बनाता है। वहीं बात करें कैमरा परफ़ॉर्मेंस की तो दोनों ही फ़ोन में शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो सैमसंग में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। भले ही रियलमी के फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है लेकिन इस फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग दी है। ऐसे में हमारी पहली पसंद लेटेस्ट Realme 9i स्मार्टफ़ोन होगा जो बेहतर प्रोसेसर, कैमरा सेंसर और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

The post Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : परफॉर्मेंस, कैमरा, और कीमत के मामले कौन है सबसे बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/realme-9i-vs-samsung-galaxy-m32-which-is-better/feed/ 0
Samsung Galaxy M32 5G Review: स्मार्ट लुक, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के बाद 5जी का साथ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-5g-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-5g-review-in-hindi/#respond Sat, 09 Oct 2021 11:11:34 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=68052 यह कंपनी का अभी तक का सबसे सस्ता 5G फोन है।

The post Samsung Galaxy M32 5G Review: स्मार्ट लुक, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के बाद 5जी का साथ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

पिछले कुछ समय से Samsung ने मिड बजट सेग्मेंट में अपने 5G हैंडसेट पोर्टफोलियो को काफी मजबूत किया है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ समय पहले Galaxy M32 5जी को पेश किया है। यह डिवाइस इंडिया में लॉन्च हो चुके गैलेक्सी एम32 का ही 5G वर्जन है। फिलहाल यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी फोन है। वैसे तो यह फोन Slate Black और Sky Blu सहित दो रेंगो में उपलब्ध है लेकिन हमारे पास स्काई ब्लू कलर वेरिएंट में आया था। हमने काफी दिनों तक इस Samsung के इस सबसे सस्ते 5G Mobile (Samsung Cheapest 5G Phone) को लगातार इस्तेमाल किया और इस दौरान हैंडसेट के साथ हमारा जो अनुभव रहा आज आपसे साझा कर रहे हैं। रिव्यू के माध्यम से हम आपको फोन के डिजाइन से लेकर बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, कैमरा, सॉफ्टवेयर आदि की विस्तार से जानकारी देंगे, जिसके बाद आप यह तय कर पाएंगे कि क्या आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं या नहीं।

कैसा है Samsung Galaxy M32 5G का डिजाइन?

Samsung Galaxy M32 5G कंपनी की मिड बजट के M-सीरीज में अब तक का सबसे सुंदर दिखने वाला फोन कहा जा सकता है। फोन एक प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस का स्लीक और एलिगेंट डिजाइन किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। फोन का साइज काफी अच्छा है जिस कारण इसे होल्ड और सिंगल हैंड इस्तेमाल किए जाने में कोई परेशानी नहीं आती। Samsung Galaxy M32 5G का डिजाइन आपको कुछ-कुछ गैलेक्सी ए52 की याद दिलाएगा। हालांकि, इसका डिजाइन गैलेक्सी एम32 से बिल्कुल अलग और काफी प्रीमियम है। फोन पॉलिकार्बोनेट से बना है लेकिन, क्वालिटी के मामले में काफी अच्छा है। हालांकि रियर पर ग्लास होता तो कुछ और बात होती लेकिन फिर भी अच्छा कहेंगे। इसका ग्लोसी लुक बेहद शानदार है। साथ ही अच्छी बात है कि रियर ग्लोसी होने के बाद भी डेली के यूज के दौरान उंग्लियों के निशान ज्यादा नहीं दिखते, जिससे आपको बार-बार फोन साफ करना की परेशानी नहीं उठानी पड़ती।

galaxy-m32-5g-91mobiles

वहीं, फोन इनफिनिटी यू नॉच डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा फ्रंट साइड में किनारों पर तो पतले बेजल्स दिए गए हैं लेकिन फोन का चिन या कह लीजिए इसका निचला हिस्सा थोड़ा मोटा जरूर है। वहीं, फोन का डायमेंशन 164.2 x 76.1 x 9.1 mm है और वजन 205 ग्राम। आज के समय में फोन औसतन 200 ग्राम या इससे ज्यादा वजन के आना आम बात हो गई है। इसके अलावा हार्डवेयर बटंस वहीं हैं जो सैमसंग फोन में हमने पहले देखे हैं। दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन है, जिसे फिंगरप्रिंट बटन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के लेफ्ट साइड सिम ट्रे दिया गया है। नीचे की ओर Type-C पोर्ट और लाउडस्पीकर है। इसके अलावा इस फोन की अच्छी बात यह है कि सैमसंग ने अपने दूसरे फोन्स की तरह ही इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip3 रिव्यू: फ्लिप तो आखिर फ्लिप है

कैसा है Samsung Galaxy M32 5G का डिसप्ले?

Samsung Galaxy M32 5G में 6.5-इंच एचडी+ डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 720×16000 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग टॉप पर मिलती है। वहीं, HD+ डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर रिप्रोडक्शन, 60Hz रिफ्रेश रेट और20:9 आसपेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इतना ही नहीं डिसप्ले के तीनों किनारे पर थिन बेजल्स हैं। अब अगर बात करें कि इस फोन का डिसप्ले कैसा है तो यह फोन क्रिस्प डिस्प्ले और बढ़िया व्यूइंग एंगल के साथ आता है। बता दें कि हाई ब्राइटनेस मोड में फोन 800 निट्स के साथ आता है, ऐसे में हमें सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई लेकिन उस सयम फोन का ब्राइटनेस लेवल हाई था।

samsung-galaxy-m32-5g-review-new

हालांकि, Samsung Galaxy M32 का डिसप्ले तो अच्छा है। लेकिन, यह 60hz रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग के साथ आता है, जिसमें गेमिंग का एक्सपीरियंस वह नहीं मिल पाया जो कि 90hz या 120hz में मिलता है। डिसप्ले कुल मिलाकर अच्छा कहा जा सकता है लेकिन, इतना जरूर कहा जा सकता है कि 120hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन होता तो मजा आ जाता। वहीं सैमसंग के AMOLED पैनल को भी हमने थोड़ा मिस किया।

कैसा है Samsung Galaxy M32 5G का परफॉर्मेंस?

डिजाइन और डिसप्ले के बाद अब बात करते हैं फोन के परफॉर्मेंस की, जिससे यह डिसाइड होगा कि फोन लेने लायक है या नहीं क्योंकि किसी भी फोन की जान उसके परफॉर्मेंस पर भी टिकी होती है। यह फोन 6 GB और 8 GB रैम मैमोरी के साथ आता है लेकिन दोनों के साथ स्टोरेज 128 GB की ही है। कंपनी ने MediaTek Dimensity 720 के साथ पेश किया है। 7nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है और इसमें ऑक्टा-कोर CPU है जिसमें 2x Cortex-A76 कोर और 6x Cortex-A55 कोर के साथ Mali-G57 MC3 GPU है। इस प्रोसेसर और रैम व स्टोरेज के साथ वैसे तो फोन मल्टीटास्किंग में ज्यादा परेशानी नहीं करता। लेकिन, अगर आप 10-12 से ज्यादा ऐप्स आपने खोल रखा है तो फिर थोड़े जर्क दिखाई देंगे।

samsung-galaxy-m32-5g-91mobiles

वहीं, अब जब बात फोन के परफॉर्मेंस की हो रही है तो आप यह भी जानना चाहेंगे कि फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हमने फोन में BGMI और Garena FreeFire को खेलकर देखा लेकिन खेलने से पहले हमने गेम के सेटिंग्स में कुछ बदलाव किए जैसे कि ग्राफिक्स को अल्ट्रा पर, रिजॉल्यूशन को हाई पर और FPS को नॉर्मल पर रख कर खेला और पाया कि 30 मिनट तक खेलने के बाद फोन की बैटरी सिर्फ 5 प्रतिशत ही खत्म हुई और गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग की समस्या भी नहीं आई। लेकिन, गेमिंग के दौरान कभी-कभी फ्रेम ड्रॉप की समस्या का सामना हमें करना पड़ा। कुल मिलाकर डेली इस्तेमाल के दौरान फोन की परफॉर्मेंस अच्छी कही जा सकती है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Buds Pro Review: नाम ही नहीं काम में भी है एक PRO TWS
galaxy-m32-5g-review

यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर काम करता है तो इसमें आपको सैमसंग का वन यूआई देखने को मिलेगा। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि कंपनी ने चार साल तक अपडेट का भरोसा दिया है। यूज में यह यूआई आसान और साफ। इसके अलावा फोन के साथ कंपनी Knox सिक्योरिटी सपोर्ट देती है। इससे आपको सेंसिटिव डाटा और किसी प्रकार का मालवेयर अटैक का डर नहीं होगा।

वहीं, सैमसंग के दूसरे फोन की तरह ही आपको काफी कम ब्लोटवेयर मिलेंगे। फोन में सैमसंग की ही कुछ ऐप्स प्रीलोडेड हैं जैसे कि सैमसंग इंटरनेट, गैलेक्सी ऐप्स और एआर ज़ोन सहित कई दूसरे ऐप्स हैं लेकिन बहुत ज्यादा उपयोगी नहीं कहे जा सकते।

galaxy-m32-5g-india

कैसा है Samsung Galaxy M32 का कैमरा?

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का है जिसके साथ f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर वाला 5MP डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फ्रंट कैमरा के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का सेंसर दिया गया है। अब अगर बात करें फोन के कैमरा क्वालिटी की तो वह काफी अच्छी है। डे-लाइट फोन से क्लिक की गई तस्वीरों में डिटेलिंग देखी जा सकती है।

दिन के समय प्राइमरी कैमरा से कैप्चर तस्वीर बेहद ही शानदार आती है, कलर्स और डीटेल्स सही से कैप्चर होती हैं। वहीं, फोन फोकस को भी तेजी से लॉक होता है। फोन के कैमरा ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, ऐप में दिया सीन रिकग्निशन फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और यह फीचर तेजी से सीन को डिटेक्ट कर लेता है लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इमेज में आप देखेंगे कि यह कलर्स को बूस्ट कर देता है, यदि आप चाहें तो इस ऑप्शन को फोटो क्लिक करने से पहले बंद भी कर सकते हैं।

फोन में मौजूद अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा आपको फोटोग्राफी के दौरान वाइड फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करेगा। लेकिन फोटो में आपको एक दम बेस्ट डीटेल्स नहीं मिलेंगी। बता दें कि पोर्टेट कैमरा से फोटो क्विक करने से पहले आप ब्लर के लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा फोन में आपको साधारण फोटो और वीडियो मोड के अलावा स्लो मोशन, सुपर स्लो मोशन, पोट्रेट, नाइट और सिंगल टेक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। वहीं फोन कैमरा ऐप में एक फन नाम का फीचर है जो कि स्नैपचैट के स्टीकर्स के साथ आता है, जिससे फोटोफ्रेम बनाकर इमेज क्लिक कर सकते हैं। यह फीचर आपको घर में मौजूद बच्चों को काफी पसंद आएगा।

Selfie
Selfie

रियर के अलावा फ्रंट सेल्फी की बात करें तो डे लाइट में इससे ली गई फोटो आपको इम्प्रेस करेंगी। सैमसंग के फोन में जो सबसे खास बात हमे लगी यह कि फोन स्किन टोन को बहुत ही अच्छे से कैप्चर करता है चाहे हो वह रियर हो या फिर फ्रंट कैमरा। लेकिन, लो लाइट में कैमरा थोड़ा फीका पड़ जाता है।

कैसा है Samsung Galaxy M32 की बैटरी और कनेक्टिविटी?

सैमसंग गैलेक्सी M32 5जी में डुअल सिम सपोर्ट है। हालांकि इसका दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां आप सिम या कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। बैटरी के मामले में भी फोन आपको पसंद आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर फोन की बैटरी लंबे समय तक साथ देती है। हालांकि, Samsung ने 5000 एमएएच की दे दी और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। लेकिन कंपनी ने रिटेल बॉक्स में सिर्फ 15 वॉट का चार्जर दी दिया है जो कि आको थोड़ा निराश कर सकती है। वहीं, बैटरी की खपत को कम करना चाहते हैं तो आपको नोटिफिकेशन पैनल में पावर सेविंग मोड भी मिलेगा जो बैटरी बचाने में मदद करता है। हमने फोन का नॉर्मल यूज किया जैसे कि कैमरा, सोशल मीडिया ऐप्स, गेमिंग, ओटीटी ऐप्स पर स्ट्रीमिंग और कॉलिंग जैसे ऐप्स का इस्तेमाल किया और फोन की बैटरी ने हमारा पूरा दिन साथ निभाया है।

samsung-galaxy-m32-5g-india-launch-date

Samsung Galaxy M32 5G कीमत

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपए में खरीद सकते हैं जो कि इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, डिवाइस के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपए है।

हमारा फैसला

16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस Samsung Mobile के इस फोन की बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करेगी लेकिन ऐसा लो-लाइट कैमरा क्वालिटी थोड़ी निराशा दे सकती है। हालांकि, फोन का प्रीमियम लुक आपको इंप्रेस करने के लिए काफी है। सबकुछ देखने के बाद हम यही कहेंगे की अगर आप एक सस्ते 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy M32 5G एक परफेक्ट च्वाइस होगी।

The post Samsung Galaxy M32 5G Review: स्मार्ट लुक, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के बाद 5जी का साथ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-5g-review-in-hindi/feed/ 0
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: दोनों में है 6GB रैम और 6,000mAh बैटरी, जानें फिर भी कौन किस पर भारी https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-f22-vs-galaxy-m32-price-specification-comparison/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-f22-vs-galaxy-m32-price-specification-comparison/#respond Tue, 06 Jul 2021 10:06:28 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=62216 दोनों ही फोन लगभग एक जैसे ही हैं।

The post Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: दोनों में है 6GB रैम और 6,000mAh बैटरी, जानें फिर भी कौन किस पर भारी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी F-सीरीज के अंदर बजट कैटेगरी के अंदर Galaxy F22 के नाम से टेक मंच पर पेश किया है स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि खरीद के लिए Flipkart और Samsung online स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। हालांकि, इन फीचर्स और शानदार डिजाइन होने के बाद भी इस फोन को सैमसंग के ही एक फोन Galaxy M32 से चुनौती मिल सकती है। सैमसंग ने एम-सीरीज के इस फोन को पिछले महीने जून में पेश किया था। दोनों ही फोन में कई समानताएं भी हैं। इसलिए हम आज इस आर्टिकल में यह जानने की कोशिश करेंगे की दोनों फोन में से कौन किस पर भारी पेड़गा।

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32

अगर आप सैमसंग फैन है और एक नए स्मार्टफोन की तालाश में है तो आगे हमनें यहीं बताया है कि Samsung Galaxy F22 लेना सही रहेगा या फिर Samsung Galaxy M32 को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा। इस पोस्ट में हमने दोनों फोन के डिजाइ, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत को एक साथ रख यह तुलना की है।

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: डिजाइन

सैमसंग का दोनों ही फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। फोन्स के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चिन पार्ट दिया गया है। दोनों ही फोन्स की स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy F22 और Galaxy M32 के बैक पर लाइनिंग दिखाई देगी। इसके अलावा हैंडसेट्स के रियर पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में क्चॉड कैमरा सेटअप लगाया गया है जिसके नीचे फ्लैश फिट है। बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। कुल मिलाकर फोन्स का डिजाइन बिल्कुल एक जैसा ही लगता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 या OnePlus Nord CE 5G, जानें कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: डिसप्ले

डिसप्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ22 और गैलेक्सी एम32 इस मामले में भी एक जैसे ही दिखाई देते हैं। दोनों ही फोन में को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। तथा दोनों ही फोन की स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। डिजाइन की तरह फोन डिसप्ले फीचर्स के मामले में एक जैसे ही हैं।

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग गैलेक्सी एफ22 फोन में क्वॉड रियर कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा Samsung Galaxy M32 के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।हालांकि, कैमरे के मामले में गैलेक्सी एम32 काफी आगे निकलता दिखाई दे रहा है।

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी एफ22 और गैलेक्सी एम32 फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G80 चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर की मदद से गैलेक्‍सी F22 ब्राउजिंग और मल्‍टीपल ऐप्‍स का इस्‍तेमाल करते समय शानदार परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग और कम बिजली की खपत सुनिश्चित करता है। डिसप्ले और डिजाइन की तरह फोन प्रोसेसर के मामले में भी एक जैसे ही हैं।

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: बैटरी

Galaxy F22 फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि सैमसंग ने बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर दिया है। वहीं, गैलेक्सी एम32 में भी 6,000एमएएच की बड़ी सपोर्ट करता है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग इस फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मुहैया करा रही है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro, यहां पढ़ें फुल डिटेल और हमें बताएं, किसे चुनेंगे आप ?

Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम वेरिएंट को 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6GB रैम वेरिएंट ने 14,499 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन के 4जीबी रैम वेरिएंट 64 जीबी की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

निष्कर्ष: दोनों फोन में फर्क सिर्फ कैमरा का दिखाई देता है। डिसप्ले, डिजाइन, बैटरी, रैम/स्टोरेज और बैटरी के मामले में Galaxy F22 और Galaxy M32 बिल्कुल एक जैसे ही हैं। हालांकि, कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी एफ22 के दोनों ही वेरिएंट गैलेक्सी एम32 से सस्ते हैं। इस हिसाब से अगर आप सैमसंग के इन दोनों ही फोन में से एक खरीदने का विचार कर रहे हैं और कैमरा पर थोड़ा इग्नोर कर सकते हैं तो Galaxy F22 खरीदने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

The post Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: दोनों में है 6GB रैम और 6,000mAh बैटरी, जानें फिर भी कौन किस पर भारी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-f22-vs-galaxy-m32-price-specification-comparison/feed/ 0
Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro, यहां पढ़ें फुल डिटेल और हमें बताएं, किसे चुनेंगे आप ? https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-vs-xiaomi-redmi-note-10-pro-specs-price-comparison/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-vs-xiaomi-redmi-note-10-pro-specs-price-comparison/#respond Mon, 21 Jun 2021 11:22:03 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=61247 कौन-सा फोन खरीदा जाए Samsung Galaxy M32 या फिर Xiaomi Redmi Note 10 Pro

The post Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro, यहां पढ़ें फुल डिटेल और हमें बताएं, किसे चुनेंगे आप ? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने आज इंडियन मार्केट में अपनी ‘एम’ सीरीज़ के तहत नया मोबाइल फोन Samsung Galaxy M32 लॉन्च किया है जिसने बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है। इस सैमसंग फोन के सामने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi का Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। दोनों स्मार्टफोंस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में मोबाइल उपभोक्ताओं के सामने भी सवाल उठना लाज़मी है कि Samsung Galaxy M32 और Xiaomi Redmi Note 10 Pro में से कौन सा स्मार्टफोन चुना जाए। आगे हमनें इन दोनों स्मार्टफोंस की डिटेल शेयर करते हुए कंपेरिज़न किया है कि Xiaomi और Samsung के ये फोंस किस आस्पेक्ट में आगे हैं तथा किस चीज में पीछे हैं। यह फीचर पढ़कर आपको भी चुनने में आसानी होगी कि कौन सा फोन खरीदा जाए Samsung Galaxy M32 या फिर Xiaomi Redmi Note 10 Pro.

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 6.4 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन सुपर एमोलेड डिसप्ले पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले 800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है तथा इसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : खास इंडियन मार्केट के लिए बन रहा है Samsung Galaxy F42 5G फोन, लो बजट में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M32 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना Mediatek Helio G80 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम मैमोरी दी गई है। ये वेरिएंट्स 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

सैमसंग गैलेक्सी एम32 के बैक पैनल पर चार लेंस दिए गए हैं। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M32 एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy M32 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं सिक्योरिटी के लिए यह फोन 6,000mAh की बड़ी सपोर्ट करता है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग इस फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मुहैया करा रही है।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो ग्लास फिनिश वाली कर्व्ड बॉडी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है। कंपनी ने इस डिसप्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। वहीं Redmi Note 10 Pro की डिसप्ले 1200निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर-10 जैसे फीचर्स से लैस है।

Redmi Note 10 Pro एंड्रॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जो 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

samsung-galaxy-m32-vs-xiaomi-redmi-note-10-pro-specs-price-comparison

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi Note 10 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें है और एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW3 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का का सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : Samsung ने मिलाया Xiaomi, Oppo और Vivo से हाथ, जानें क्या है पूरा मामला

Xiaomi Redmi Note 10 Pro डुअल सिम के साथ ही 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,020mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। यहां फोन बॉक्स में भी यही चार्जर साथ दिया जा रहा है।

कौन किस में आगे, कौन किस में पीछे

  • Display

Redmi Note 10 Pro की डिसप्ले पंच-होल डिजाईन पर बनी है जब्कि Samsung Galaxy M32 में नॉच मौजूद हैं। वहीं शाओमी फोन का स्क्रीन साईज़ सैमसंग फोन से बड़ा है तथा यहां रिफ्रेश रेट में भी रेडमी नोट 10 प्रो सैमसंग गैलेक्सी एम32 पर भारी पड़ता है। डिसप्ले सेग्मेंट में Xiaomi Redmi Note 10 Pro आगे निकलता है।

  • Processor

Samsung Galaxy M32 का सबसे बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं Redmi Note 10 Pro के बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम दी गई है। इसी तरह बेस वेरिएंट की रैम मैमोरी भी सैमसंग फोन में शाओमी फोन की तुलना में कम दी गई है। वहीं प्रोसेसिंग के मामले में भी रेडमी नोट 10 प्रो की एनएम टेक्नोलॉजी गैलेक्सी एम32 की तुलना में बेहतर है।

  • Camera

फोटोग्राफी सेग्मेंट में Redmi Note 10 Pro का 5MP टेलीफोटो लेंस और Samsung Galaxy M32 का 2MP मैक्रो लेंस इनके क्वॉड रियर कैमरा सेटअप को अलग बनाता है। यहां मेगापिक्सल पावर को देखते हुए शाओमी फोन को सैमसंग पर भारी कहा जाएगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि रेडमी नोट 10 प्रो 16MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। यहां Samsung फोन Xiaomi पर भारी पड़ता है।

  • Battery

पावर बैकअप की बात करें तो Samsung Galaxy M32 की 6,000mAh बैटरी के सामने Redmi Note 10 Pro की 5,020mAh बैटरी छोटी पड़ती है। हालांकि शाओमी फोन में मौजूद 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक गैलेक्सी एम32 की 25वॉट फास्ट चार्जिंग से ज्यादा है लेकिन फिर भी यहां बैटरी सेग्मेंट में सैमसंग गैलेक्सी एम32 को शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो से बेहतर माना जाएगा। वैसे शाओमी द्वारा इन-बॉक्स 33वॉट चार्जर दिया जाना एक प्लस प्वाइंट है।

  • Price

कीमत सबसे अहम प्वांइट है। Samsung Galaxy M32 के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट को 14,999 रुपये तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Xiaomi Redmi Note 10 Pro का 6GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट 15,999 रुपये, 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 17,499 रुपये और 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 18,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यहां कौन आपके हिसाब से बेहतर ऑप्शन है और आपकी वोट किस फोन को जाती है, यह हमें भी कमेंट कर के बताएं।

The post Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro, यहां पढ़ें फुल डिटेल और हमें बताएं, किसे चुनेंगे आप ? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-vs-xiaomi-redmi-note-10-pro-specs-price-comparison/feed/ 0
6,000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी + 64MP रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy M32 इंडिया में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer/#comments Mon, 21 Jun 2021 06:29:19 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=61227 भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M32 फोन दो वे​रिएंट्स में लॉन्च हुआ है

The post 6,000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी + 64MP रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy M32 इंडिया में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ में उतारा गया है जिसने Samsung Galaxy M32 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। 6,000mAh Battery, 20MP Selfie और 64MP Rear कैमरे वाला यह शानदार स्मार्टफोन 14,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है जो आने वाली ऑनलाइन शॉपिंग साइट के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा

Samsung Galaxy M32 का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 5 कैमरा सेंसर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन के बैक पैनल पर चार और फ्रंट पैनल पर एक लेंस दिया गया है। Samsung Galaxy M32 के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 6.4 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन सुपर एमोलेड डिसप्ले पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले 800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है तथा इसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Samsung Galaxy M32 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना Mediatek Helio G80 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट्स में स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

सैमसंग गैलेक्सी एम32 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं सिक्योरिटी के लिए यह फोन 6,000एमएएच की बड़ी सपोर्ट करता है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग इस फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मुहैया करा रही है।

Samsung Galaxy M32 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन का 4जीबी रैम वेरिएंट 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 16,999 रुपये है। सैमसंग का यह फोन Black और Light Blue कलर में अमेज़न इंडिया के साथ ही सैमसंग वेबसाइट तथा रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

The post 6,000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी + 64MP रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy M32 इंडिया में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer/feed/ 1
6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Galaxy M32 का इंडिया लॉन्च तैयार, 21 जून को करेगा धमाकेदार एंट्री https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-india-launch-date-june-21-specifications-price-amazon/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-india-launch-date-june-21-specifications-price-amazon/#respond Mon, 14 Jun 2021 04:29:33 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=60799 सैमसंग गैलेक्सी एम32 को इंडिया में अमेजन के माध्यम से सेल किया जाएगा।

The post 6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Galaxy M32 का इंडिया लॉन्च तैयार, 21 जून को करेगा धमाकेदार एंट्री first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

91mobiles ने हाल ही में सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy M32 की एक्सक्लूसिव स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी। वहीं, अब इस बात की पुष्टी हो गई है कि कंपनी इंडिया में 21 जून को अपनी M-सीरीज के इस नए फोन को लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्च डेट की जानकारी अमेजन इंडिया के माध्यम से सामने आई है। अमेजन पर बनी माइक्रोसाइट में फोन की लॉन्चिंग के अलावा स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा भी लॉन्च से पहले कर दिया गया है। आइए आगे आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन के साथ ही फीचर्स और डिजाइन की जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy M32 का डिजाइन

Samsun Galaxy M32 को दोपहर 12 PM पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद फोन Amazon India के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, अगर बात करें Galaxy M32 के डिजाइन की तो फोन में यू-शेप नॉच दिया जाएगा। इस नॉच के कारण फोन के राइट और लेफ्ट साइड में काफी कम बेजल और बॉट पर थोड़ा मोटो चिन पार्ट देखने को मिलेगा। वहीं, रियर पर फोन में स्क्वायर शेप वाला क्वाड कैमरा यूनिट और एलईडी फ्लैश होगी। वहीं, सुरक्षा के लिए, डिवाइस के दाहिने किनारे पर मौजूद पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करेगा। फोन को इंडिया में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया शानदार Frame TV 2021, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

samsung-galaxy-m32

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी M32 की अमेजन लिस्टिंग ने पुष्टि की है कि इसमें 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन है जो FHD + रिजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits ब्राइटनेस होगी। इसके अलावा गैलेक्सी M32 में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, लेकिन लिस्टिंग में इसके फास्ट चार्ज सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके बैक पैनल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

इसके अलावा हमें मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम32 मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा यह प्रोसेसर SoC 12nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है और इसमें दो Cortex-A75 कोर, छह Cortex-A55 कोर और माली-G52 GPU है। फोन 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। बोर्ड पर एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा, जो 1TB तक का कार्ड सपोर्ट करेगा। साथ ही फोन वन यूआई के साथ एंडरॉयड 11 ओएस पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत

samsung-galaxy-m32-india-price

सैमसंग गैलेक्सी M32 को क्वाड-कैमरा सेटअप पर पेश किया जाएगा। इस सेटअप में 48MP (F1.8) प्राइमरी सेंसर, एक 8MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक 5MP (F2.2) मैक्रो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा फोन में 5MP (F2.4) डेप्थ सेंसर व फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP (F2.2) सेंसर दिया जाएगा। गैलेक्सी M32 में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा गैलेक्सी M32 ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy M32 का प्राइस

रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy M31 स्मार्टफोन का सक्सेसर फोन भारत में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन यह कीमत सही मालूम लग रही है। Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 21,999 रुपए में लॉन्च किया था।

The post 6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Galaxy M32 का इंडिया लॉन्च तैयार, 21 जून को करेगा धमाकेदार एंट्री first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-india-launch-date-june-21-specifications-price-amazon/feed/ 0
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, दमदार हैं स्पेसिफिकेशन्स https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-price-in-india-revealed-check-specifications/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-price-in-india-revealed-check-specifications/#respond Fri, 11 Jun 2021 13:28:46 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=60719 Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को भारत में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग ने हाल में ही Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया है।

The post Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, दमदार हैं स्पेसिफिकेशन्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स कुछ दिन पहले ही लीक हुई थी। इसके साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन के रेंडर्स सैमसंग के वेबसाइट पर लीक हो चुके हैं। अब सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 की भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy M31 स्मार्टफोन का सक्सेसर फोन भारत में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन यह कीमत सही मालूम लग रही है। Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया है।

सैमसंग का अपकमिंग Galaxy M32 स्मार्टफोन 5G कनेटिविटी के साथ MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि Samsung ने पिछले साल फरवरी में Galaxy M31 स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया था। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा, 6,000mAh बैटरी और Exynos 9611 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। सैमसंग का यह फोन 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें : Realme 9 सीरीज के रेंडर आए सामने, पंच होल डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 64MP के साथ हो सकता है लॉन्च

samsung-galaxy-m42-5g-price-india

Samsung Galaxy M32 स्पेसिफिकेशन्स

पॉपुलर टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M32 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। उनके मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन 5G सपोर्ट के बिना पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4GB/64GB और 6GB/128GB ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Jio के 98 रुपए वाले रिचार्ज का Airtel के पास भी नहीं तोड़, जानें कितना आगे है जियो का नया प्लान

  • 6.4-inch Super AMOLED डिस्प्ले
  • MediaTek Helio G85 चिपसेट
  • 6GB तक रैम
  • 48MP क्वाड रियर कैमरा
  • 6,000mAh बैटरी

अपकमिंग Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग का यह फोन 18W या 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कैमरा की बात करेंतो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।

लेटेस्ट वीडियो : जानें पिछले साल लॉन्च हुए Nord से कितना अलग है Nord CE 5G

The post Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, दमदार हैं स्पेसिफिकेशन्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-price-in-india-revealed-check-specifications/feed/ 0
Exclusive: Samsung Galaxy M32 जल्द करेगा एंट्री, इसमें होगा 48MP क्वाड कैमरा, 6,000mAh बैटरी और बहुत कुछ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-launch-soon-india-know-specifications-exclusive/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-launch-soon-india-know-specifications-exclusive/#respond Thu, 10 Jun 2021 09:32:57 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=60565 Samsung Galaxy M32 को इंडिया में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

The post Exclusive: Samsung Galaxy M32 जल्द करेगा एंट्री, इसमें होगा 48MP क्वाड कैमरा, 6,000mAh बैटरी और बहुत कुछ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी अपनी M-सीरीज के नए फोन पर काम कर रही है। इस नए एम-सीरीज के फोन को Galaxy M32 के नाम के साथ पेश किया जाएगा। फोन को अब तक FCC, Bluetooth SIG, BIS और Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब 91mobile को इंडस्ट्री इंसाइडर ईशान अग्रवाल के माध्यम से Samsung Galaxy M32 की एक्सक्लूसिव स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। इस जानकारी में फोन के चिपसेट, कैमरा, बैटरी, डिसप्ले और आदि फीचर्स के बारे में पता लगा है। आइए जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन

जाने-माने टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी एम32 के स्पेसिफिकेशन हमारे साथ साझा किए हैं। उनके मुताबिक गैलेक्सी एम32 में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन होगी, जिसमें एफएचडी+ रेजोल्यूशन और इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन का माप 160 x 74 x 9 मिमी और वजन 196 ग्राम होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया शानदार Frame TV 2021, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy F52 5G look design specs price sale in india real image leaked

गैलेक्सी एम32 मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा यह प्रोसेसर SoC 12nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है और इसमें दो Cortex-A75 कोर, छह Cortex-A55 कोर और माली-G52 GPU है। फोन 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। बोर्ड पर एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा, जो 1TB तक का कार्ड सपोर्ट करेगा। साथ ही फोन वन यूआई के साथ एंडरॉयड 11 ओएस पर कार्य करेगा।

005_galaxy_m32_black_back_l30_thumb

सैमसंग गैलेक्सी M32 को क्वाड-कैमरा सेटअप पर पेश किया जाएगा। इस सेटअप में 48MP (F1.8) प्राइमरी सेंसर, एक 8MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक 5MP (F2.2) मैक्रो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा फोन में 5MP (F2.4) डेप्थ सेंसर व फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP (F2.2) सेंसर दिया जाएगा। गैलेक्सी M32 में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा गैलेक्सी M32 ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy M32 का डिजाइन

कुछ समय पहले ही सैमसंग मोबाइल प्रेस वेबसाइट ने सैमसंग गैलेक्सी एम32 के रेंडर पोस्ट किए थे, जिससे पूरा डिजाइन सामने आया है। यह फोन को वाटरड्रॉप नॉच और चौकोर आकार के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। वहीं, कैमरा मॉड्यूल में चार सेंसर हैं, जो हमारे एक्सक्लूसिव के अनुरूप है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा, जो इस बात को लेकर उत्सुक जगाता है कि फोन AMOLED डिस्प्ले होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत

हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी M32 सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हुआ था जिसका मतलब है कि यह जल्द ही इंडिया में इसे लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, डिवाइस को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर भी सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है जो इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा करता है। हम उम्मीद करते हैं कि सैमसंग आने वाले दिनों में आधिकारिक तौर पर फोन के लॉन्च डेट की जानकारी दे देगी।

The post Exclusive: Samsung Galaxy M32 जल्द करेगा एंट्री, इसमें होगा 48MP क्वाड कैमरा, 6,000mAh बैटरी और बहुत कुछ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m32-launch-soon-india-know-specifications-exclusive/feed/ 0