Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro, यहां पढ़ें फुल डिटेल और हमें बताएं, किसे चुनेंगे आप ?

Join Us icon
Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro

Samsung ने आज इंडियन मार्केट में अपनी ‘एम’ सीरीज़ के तहत नया मोबाइल फोन Samsung Galaxy M32 लॉन्च किया है जिसने बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है। इस सैमसंग फोन के सामने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi का Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। दोनों स्मार्टफोंस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में मोबाइल उपभोक्ताओं के सामने भी सवाल उठना लाज़मी है कि Samsung Galaxy M32 और Xiaomi Redmi Note 10 Pro में से कौन सा स्मार्टफोन चुना जाए। आगे हमनें इन दोनों स्मार्टफोंस की डिटेल शेयर करते हुए कंपेरिज़न किया है कि Xiaomi और Samsung के ये फोंस किस आस्पेक्ट में आगे हैं तथा किस चीज में पीछे हैं। यह फीचर पढ़कर आपको भी चुनने में आसानी होगी कि कौन सा फोन खरीदा जाए Samsung Galaxy M32 या फिर Xiaomi Redmi Note 10 Pro.

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 6.4 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन सुपर एमोलेड डिसप्ले पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले 800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है तथा इसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : खास इंडियन मार्केट के लिए बन रहा है Samsung Galaxy F42 5G फोन, लो बजट में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M32 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना Mediatek Helio G80 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम मैमोरी दी गई है। ये वेरिएंट्स 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

सैमसंग गैलेक्सी एम32 के बैक पैनल पर चार लेंस दिए गए हैं। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M32 एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy M32 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं सिक्योरिटी के लिए यह फोन 6,000mAh की बड़ी सपोर्ट करता है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग इस फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मुहैया करा रही है।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो ग्लास फिनिश वाली कर्व्ड बॉडी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है। कंपनी ने इस डिसप्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। वहीं Redmi Note 10 Pro की डिसप्ले 1200निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर-10 जैसे फीचर्स से लैस है।

Redmi Note 10 Pro एंड्रॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जो 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

samsung-galaxy-m32-vs-xiaomi-redmi-note-10-pro-specs-price-comparison

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi Note 10 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें है और एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW3 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का का सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : Samsung ने मिलाया Xiaomi, Oppo और Vivo से हाथ, जानें क्या है पूरा मामला

Xiaomi Redmi Note 10 Pro डुअल सिम के साथ ही 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,020mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। यहां फोन बॉक्स में भी यही चार्जर साथ दिया जा रहा है।

कौन किस में आगे, कौन किस में पीछे

  • Display

Redmi Note 10 Pro की डिसप्ले पंच-होल डिजाईन पर बनी है जब्कि Samsung Galaxy M32 में नॉच मौजूद हैं। वहीं शाओमी फोन का स्क्रीन साईज़ सैमसंग फोन से बड़ा है तथा यहां रिफ्रेश रेट में भी रेडमी नोट 10 प्रो सैमसंग गैलेक्सी एम32 पर भारी पड़ता है। डिसप्ले सेग्मेंट में Xiaomi Redmi Note 10 Pro आगे निकलता है।

  • Processor

Samsung Galaxy M32 का सबसे बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं Redmi Note 10 Pro के बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम दी गई है। इसी तरह बेस वेरिएंट की रैम मैमोरी भी सैमसंग फोन में शाओमी फोन की तुलना में कम दी गई है। वहीं प्रोसेसिंग के मामले में भी रेडमी नोट 10 प्रो की एनएम टेक्नोलॉजी गैलेक्सी एम32 की तुलना में बेहतर है।

  • Camera

फोटोग्राफी सेग्मेंट में Redmi Note 10 Pro का 5MP टेलीफोटो लेंस और Samsung Galaxy M32 का 2MP मैक्रो लेंस इनके क्वॉड रियर कैमरा सेटअप को अलग बनाता है। यहां मेगापिक्सल पावर को देखते हुए शाओमी फोन को सैमसंग पर भारी कहा जाएगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि रेडमी नोट 10 प्रो 16MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। यहां Samsung फोन Xiaomi पर भारी पड़ता है।

  • Battery

पावर बैकअप की बात करें तो Samsung Galaxy M32 की 6,000mAh बैटरी के सामने Redmi Note 10 Pro की 5,020mAh बैटरी छोटी पड़ती है। हालांकि शाओमी फोन में मौजूद 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक गैलेक्सी एम32 की 25वॉट फास्ट चार्जिंग से ज्यादा है लेकिन फिर भी यहां बैटरी सेग्मेंट में सैमसंग गैलेक्सी एम32 को शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो से बेहतर माना जाएगा। वैसे शाओमी द्वारा इन-बॉक्स 33वॉट चार्जर दिया जाना एक प्लस प्वाइंट है।

  • Price

कीमत सबसे अहम प्वांइट है। Samsung Galaxy M32 के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट को 14,999 रुपये तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Xiaomi Redmi Note 10 Pro का 6GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट 15,999 रुपये, 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 17,499 रुपये और 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 18,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यहां कौन आपके हिसाब से बेहतर ऑप्शन है और आपकी वोट किस फोन को जाती है, यह हमें भी कमेंट कर के बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here