
सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में अपनी फ़्लैगशिप Galaxy S सीरीज Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को पेश किया था। सैमसंग ने इस दमदार स्मार्टफ़ोन को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ पेश किया था। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की क़ीमत में कटौती कर दी है। सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में Galaxy S20 FE स्मार्टफ़ोन को 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आने वाले दूसरे स्मार्टफोन्स OnePlus 8T, iQoo 3 5G को मार्केट में कड़ी टक्कर देता है।
Samsung Galaxy S20 FE दूसरी बार हुआ सस्ता
Galaxy S20 FE स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 3000 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन को अब 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन की कीमत में यह दूसरी कटौती है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन की कीमत में 9,000 रुपये की कटौती की थी। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन की नई क़ीमत अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट में अपडेट हो गई है। Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन – क्लाउड नेवी, क्वाउड व्हाइट, क्वाउट लेवेंडर, क्लाउड मिंट और क्लाउड रेड में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ़्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में सेल्फ़ी के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है जो 8GB रैम के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 128GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन का डिजाइन आया सामने, पतले बैजल और पंच होल डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
इस स्मार्टफ़ोन को डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया है जिसमें ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है। Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो AKG ने ट्यून किए हैं। यह भी पढ़ें : Huawei P50 series में होगा गजब का कैमरा मॉड्यूल, हुवावे ने लॉन्चिंग से पहले डिजाइन से उठाया पर्दा
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी है जो 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।