Samsung Galaxy F62 या OnePlus Nord CE 5G, जानें कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट

Join Us icon

OnePlus ने Nord CE 5G को भारतीय बाजार में पेश किया है। वैसे तो इसके कॉम्पेटिशन में कई फोन उपलब्ध हैं लेकिन सबसे करीबी Samsung Galaxy F62 माना जा रहा है जो कि 25 हजार रुपये से कम के बजट में अपनी परफॉर्मेंस और कैमरे का लोहा पहले ही मना चुका है। ऐसे में हमने OnePlus Nord CE 5G और Samsung Galaxy F62 का एक छोटा सा कम्पैरिज़न कर यूजर्स के सामने इस बात को स्पष्ट करने की कोशिश की है कि उनके लिए क्या बेस्ट है। इस कम्पैरिज़न में हमने डिजाइन, डिसप्ले से लेकर कैमरा, बैटरी और कनेक्टिविटी तक की तुलना की है और अंत में निष्कर्ष दिया है। यदि आप इन दोनों फोन में से किसी एक को लेना चहते हैं तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होगा।

डिजाइन में कौन है बेस्ट

OnePlus Nord CE 5G की बॉडी पालिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है। कंपनी ने मैट फिनिश में इसे पेश किया है। पिछले पैनल पर वर्टिकल शेप में रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया। क्वालिटी अच्छी है और बैकपैनल कर्व्ड है ऐसे में पकड़ने में बेहतर अहसास भी कराता है। बाईं ओर वॉल्यूम बटन और दाईं ओर अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दिए गए हैं। नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मौजूद है। डिजाइन अच्छा है लेकिन नयापन नहीं है पिछला नॉर्ड भी कुछ ऐसा ही था। इसका वजन 170 ग्राम है। इसे भी पढ़ेंः नया सस्ता Nord CE 5G हुआ लॉंच! लेकिन क्या ये पुराने Nord से है बेहतर ?

OnePlus Nord CE 5G Phone Top 5 Features Specifications Price in india

Samsung Galaxy F62 की बॉडी भी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है और कंपनी ने इसे ग्लास फिनिश में पेश किया है। फोन में नए पैटर्न डिजाइन का उपयोग किया है जो काफी आकर्षक है। यह फोन लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रे और लेज़र ग्रीन सहित तीन रंगों में पेश किया है। रंगो क संयोग काफी अच्छा है। इसमें भी दाईं ओर पॉवर और वॉल्यूम बटन है जबकि नीचे में स्पीकर ग्रिल, टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम आॅडियो जैक मिल जाएगा। यह फोन 210 ग्राम का है।

डिजाइन के मामले में आपको नॉर्ड थोड़ा ज्यादा इम्प्रेस करेगा। फोन हल्का और थोड़ा छोटा है। वहीं गैलेक्सी एफ62 हैवी हो जाता है। कंस्ट्रक्शन भी नॉर्ड की बेहतर है। हां! यह जरूर कहा जा सकता है कि नॉर्ड फोन बहुत हद तक रियलमी फोन से मिलता जुलता लगता है लेकिन सैमसंग बिलकुल अलग है। इसे भी पढ़ेंः 13,999 रुपये में कौन-सा 5जी फोन है बेस्ट, Realme 8 5G या फिर POCO M3 Pro 5G

डिसप्ले में कौन है बेस्ट

OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच फुल-एचडी+ AMOLED डिसप्ले है जो 410 पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने इसे 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इतना ही नहीं फोन में दी गई डिसप्ले sRGB और डिसप्ले पी3 को सपोर्ट करती है। फोन में साइड पंच होल डिसप्ले दिया गया है।

samsung-galaxy-f62-front-1

वहीं Samsung Galaxy F62 में आपको 6.7-इंच की फुल एचडी+ Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे सेंटर पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया है और फोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले है। यह फोन 393 पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा HDR और Widevine L1 सपोर्ट भी है। वहीं स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसे भी पढ़ेंः iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: दोनों में कौन किस पर भारी, जानें यहां

देखें लेटेस्ट वीडियोः OnePlus Nord CE 5G launch in India, Price, Specs | OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord 5G Comparison

रही बात निष्कर्ष की तो बता दूं कि इसमें कोई शक नहीं है कि 90 हर्ट्ज रिर्फेश रेट की वजह से नॉर्ड सीई 5जी आगे नजर आता है। परंतु उसमें स्क्रीन छोटी है और कंपनी ने प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है और यहां फैसला फिर आपको करना है कि क्या चाहते हैं- हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन या फिर प्रोटेक्शन। मेरे हिसाब से हाई रिफ्रेश रेट बेहतर है।

परफॉर्मेंस किसका है दमदार

OnePlus Nord CE 5G को कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5G चिपसेट पर पेश किया है। इसके साथ ही 6GB/8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB की UFS2.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

OnePlus Nord CE 5G Phone Top 5 Features Specifications Price in india

Samsung Galaxy F62 कंपनी ने सैमसंग के ही Exynos 9825 चिपसेट पर पेश किया है। 7nm फैब्रिकेशन पर तैयार यह processor परफॉर्मेंस में काफी शानदार है। वहीं इसके साथ 6GB और 8GB की LPDDR4X रैम मैमोरी के साथ 128GB की मैमोरी मिलेगी। फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।

इस सेग्मेंट में सैमसंग गैलेक्सी एफ62 आगे निकल जाता है। गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिहाज से यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। इसने कई बेंचमार्क पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी को पीछे रखा है। वहीं मैमारी कार्ड सपोर्ट होना भी अतिरिक्त लाभ देता है। वनप्लस एक जगह आगे नजर आता है वह है 12जीबी रैम मैमोरी ऑप्शन जो कि सैमसंग में नहीं है।

कैमरा किसका है शानदार

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 5G में ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और कंपनी ने आइसोसेल सेंसर का उपयोग किया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया गया है। फ्रंट पर वीडियो सोनी IMX471 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है।

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

Galaxy F62 में रियर पैनल पर क्वाड-कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और कंपनी ने Sony IMX682 सेंसर का उपयोग किया गया है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का Ultra-Wide कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल ही डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 32 MP का Wide Angle फ्रंट कैमरा है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कैमरा सेग्मेंट में सैमसंग पूरी तरह से भारी पड़ता है। क्वॉड कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छा है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः iQOO Z3 vs Redmi Note 10 Pro Max vs Realme X7 vs Realme 8 Pro vs Poco X3 Pro Gaming & Benchmarks

बैटरी

कंपनी ने नॉर्ड सीई 5जी को 4,500 mAh के साथ पेश किया है। यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

ssmsung-galaxy-f62-box-1

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 7000 mAh बैटरी है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यहं भी सैमसंग बहुत आगे नजर आता है। हालांकि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी की चार्जिंग स्पीड 5 वॉट ज्यादा है लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा सैमसंग बैटरी बैकअप के दम पर बहुत आगे हो जाता है।

कनेक्टिविटी

OnePlus Nord CE 5G में 5G सपोर्ट है। इसके अलावा 4G VoLTE, Wi–Fi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप–सी पोर्ट और एनएफसी भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE 5G Phone Top 5 Features Specifications Price in india

Samsung Galaxy F62 में 4G VoLTE, Wi–Fi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप–सी पोर्ट के अलवा NFC दिया गया है जहां आप फुल Samsung Pay का मज़ा ले सकेंगे लेकिन 5जी नहीं है।

यहां नॉर्ड सीई 5जी, गैलेक्सी एफ62 पर पूरी तरह से भारी पड़ता है। आज 5जी काफी खास फीचर कहा जा सकता है।

प्राइस

भारत में OnePlus Nord CE 5G के 6GB + 128GB मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 8GB+128GB वाला फोन 24,999 रुपये लिया जा सकता है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट 27,999 रुपये में उपलब्ध है।

ssmsung-galaxy-f62-box

Samsung Galaxy F62 को कंपनी ने दो मैमोरी वेरियंट में पेश किया है। 6GB वाला मॉडल 23,999 रुपए में है जबकि 8GB वेरियंट का प्राइस 25,999 रुपए है। दोनों मॉडल पर फिलहाल 2,500 रुपये का इंस्टेंट कैश बैक है। यानी कि 21,499 रुपये में शुरुआती मॉडल को लिया जा सकता है।

निष्कर्ष

यहां पर स्थिति बिलकुल स्पष्ट है। यदि आप 5G फोन लेना चाहते हैं तो फिर OnePlus Nord CE 5G ही बेस्ट है। वहीं 5G छोड़कर बेहतर कैमरा, शानदार बैटरी बैकअप और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं तो फिर Samsung Galaxy F62 से अच्छा इस बजट में कोई फोन नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here