Tecno ने लॉन्च किया Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन, जानें तगड़े फीचर्स

Join Us icon
Tecno Camon 30 Premier 5G launched globally know price and specifications
Highlights

  • Tecno Camon 30 Premier में डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट है।
  • फोन में और पावर जोड़ने के लिए 12 जीबी एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट है।
  • डिवाइस मई के महीने में कई ग्लोबल बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

टेक्नो ने फरवरी के महीने में अपने Tecno Camon 30 Premier 5G फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 के दौरान दर्शाया था। वहीं, अब यह ऑफिशियल लॉन्च हो चुका है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। ब्रांड का कहना है कि डिवाइस मई के महीने में कई ग्लोबल बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए, आगे पूरी खूबियां को विस्तार से जानते हैं।

Tecno Camon 30 Premier 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5G चिपसेट
  • 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज
  • 12 जीबी एक्सटेंडेड रैम 
  • 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 70वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: Tecno Camon 30 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्रांड ने डिवाइस में 6.77 इंच का 1.5के एमोलेड डिस्प्ले दिया है यह LTPO तकनीक पर काम करता है इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1264 x 2780 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो Camon 30 Premier 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5G चिपसेट की पेशकश है। जिससे यूजर्स को गेमिंग सहित अन्य किसी भी ऑपरेशन में स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है यही नहीं फोन में और पावर जोड़ने के लिए 12 जीबी एक्सटेंडेड रैम है। जिससे 24जीबी तक का सपोर्ट मिल जाता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में फ्रंट पैनल पर यूजर्स को बेहतरीन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, डिवाइस में बैक पैनल पर LED के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा+50 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दूसरा लेंस और 3X जूम वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Camon 30 Premier 5G में यूजर्स को 5000mAh बैटरी दी गई है इसे फटाफट चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 70वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

अन्य: मोबाइल में ग्राहकों को डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4G, 5G, वाईफाई, मोशन सेंसर, फ्लिकर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, रिमोट इंफ्रारेड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो नया Tecno Camon 30 Premier 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा गया है।

Tecno Camon 30 Premier 5G की कीमत

फिलहाल ब्रांड ने Tecno Camon 30 Premier 5G की कीमत नहीं बताई है, लेकिन कहा है कि यह मई के महीने से 70 से भी ज्यादा ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसलिए हम प्राइस आते ही इस पोस्ट को अपडेट करेंगे।


Tecno Camon 30 Premier 5G Price
Rs. 39,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here