22 सितंबर को रिलीज होगा TECNO PHANTOM V Flip, कीमत के मामले में देगा Samsung को झटका

Join Us icon

मुड़ने वाले फोन (Foldable Phones) की बात जब आती है तो Samsung का नाम सबसे उपर लिया जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोंस की नई जेनरेशन पेश करते हुए Galaxy Z Flip 5 लॉन्च किया है जो स्टाइलिश तो है लेकिन प्राइस 99,999 रुपये है। इस फोन को टक्कर देने अब TECNO PHANTOM V Flip मार्केट में आ रहा है जो 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

TECNO PHANTOM V Flip 5G लॉन्च डिटेल

टेक्नो कंपनी आने वाली 22 सितंबर को एक बड़ा ग्लोबल ईवेंट करने जा रही है जो सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। इसी ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया मुड़ने वाला मोबाइल फोन फैंटम वी फ्लिप 5जी दुनिया के सामने पेश करेगी। ईवेंट सिंगापुर में 22 सितंबर की दोपहर 3 बजे शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार दोपहर के 12 बजे होगा। इस मोबाइल लॉन्च ईवेंट को टेक्नो इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

सैमसंग फोल्डेबल फोन से होगा सस्ता

Samsung Galaxy Z Flip 5 की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत भारत में 99,999 रुपये है। वहीं टेक्नो कंपनी अपने मुड़ने वाले फोन को सैमसंग की तुलना में सस्ते प्राइस पर ही लेकर आएगी। इससे पहले Phantom V Fold स्मार्टफोन को 88,888 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो Galaxy Z Fold की तुलना में काफी कम रेट था। ऐसे में यह तय है कि TECNO PHANTOM V Flip 5G न सिर्फ सैमसंग से सस्ता होगा बल्कि साथ ही यह भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता फोल्डेबल 5जी फोन भी हो सकता है।

TECNO PHANTOM V Flip 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.9″ Primary Display
  • 1.39″ Cover AMOLED display
  • MediaTek Dimensity 1300
  • 45W fast charging
  • 1,165mAh + 2,735mAh Dual Battery

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन में 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी।

इस फोन की कवर डिस्प्ले 1.39 इंच की बताई जा रही है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। यह डिस्प्ले फोन को बंद करने के बाद बाहर की तरह रहेगी जिसपर घड़ी व नोटिफिकेशन्स देखी जा सकेगी।

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनेमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 1300 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी77 जीपीयू देखने को मिल सकता है।

लीक की मानें तो TECNO PHANTOM V Flip 5G 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा तथा फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

पावर बैकअप के लिए फोन में डुअल ​बैटरी देखने को मिल सकती है जिनकी पावर 1165एमएएच और 2735एमएएच बैटरी बताई गई है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here