टेक्नो के Fold और Flip 2 जल्द हो सकते हैं लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर दिखे दोनों स्मार्टफोन

Join Us icon
tecno-phantom-v-fold-2-and-tecno-phantom-v-flip-2--eec-listing-smartphone-may-launch-soon
Highlights

  • Tecno Phantom V Fold 2 जल्द पेश हो सकता है।
  • इसके साथ Tecno Phantom V Flip 2 भी आ सकता है।
  • दोनों फोल्ड और फ्लिप मॉडल EEC लिस्टिंग प्लेटफार्म पर देखे गए हैं।

टेक्नो ने अब तक भारतीय बाजार में दो मुड़ने वाले स्मार्टफोन पेश किए हैं। जिसमें एक फोल्ड और एक फ्लिप शामिल है। वहीं, अब खबर है कि इनके अपग्रेड वर्जन Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 फोन जल्द बाजार में आ सकते हैं। दरअसल यह EEC लिस्टिंग प्लेटफार्म पर नाम के साथ देखे गए हैं। जिससे लग रहा है की आने वाले कुछ समय में ब्रांड फोंस का ऐलान कर सकता है। आइए, आगे डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 लिस्टिंग

  • आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट लिस्टिंग फोटो में देख सकते हैं कि टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 5G AE10 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है जबकि टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 5G AE11 मॉडल नंबर के साथ नजर आया है।
  • मॉडल नंबर के साथ-साथ लिस्टिंग इमेज में फोन के नाम भी साफ देखे जा सकते हैं।
  • बता दें कि EEC प्लेटफार्म पर मॉडल नंबर और नाम के अलावा अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि डिवाइस जल्द बाजार में आ सकते हैं।

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 2k 7.65 इंच का है। इस पर 2296 x 2000 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और एलटीपीओ एमोलेड तकनीक दी गई है। जबकि फोल्ड होने पर आउटर स्क्रीन एमोलेड 6.42 इंच की है इस पर फुलएचडी+ 1080 x 2550 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। दोनों पैनल पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
  • प्रोसेसर: टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9000+ 5G चिपसेट लगाया गया है।
  • स्टोरेज: यह फोल्ड फोन 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रखा गया है।
  • कैमरा: Tecno Phantom V Fold में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए आउटर डिस्प्ले पर 32MP कैमरा और 16MP कैमरा डिवाइस के प्राइमरी डिस्प्ले पर मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में फोन में 5,000एमएएच बैटरी और 45वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक दी गई है।
  • ओएस: सॉफ्टवेयर के लिहाज से टेक्नो फैंटम वी फोल्ड एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS पर चलता है।


Tecno Phantom V Fold Price
Rs. 69,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here