TECNO POVA 6 Neo के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन आया सामने, फोन हुआ गूगल प्ले कंसोल साइट पर लिस्ट

Join Us icon
tecno-pova-6-neo-google-play-console-listing-specifications-design
Highlights

  • TECNO POVA 6 Neo, LI6 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट MediaTek Helio G99 होने की उम्मीद है।
  • यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित Hi OS 13 पर बेस्ड बताया गया है।

टेक्नो अपनी नियो सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह TECNO POVA 6 Neo नाम से जल्द ही बाजार में एंट्री ले सकता है। इसके पेश होने की खबर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि डिवाइस अपने नाम के साथ गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इसमें स्पेसिफिकेशन और फ्रंट डिजाइन की डिटेल भी सामने आई है। आइए, आगे यह जानकारी विस्तार से जानते हैं।

TECNO POVA 6 Neo गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

  • टेक्नो का आगामी स्मार्टफोन TECNO LI6 मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले कंसोल पर सामने आया है। आप इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस का नाम भी साफ नजर आ रहा है।
  • इस प्लेटफार्म पर फोन का डिस्प्ले 2460 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 48O PPI की पिक्सेल डेंसिटी वाला बताया गया है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो मोबाइल MT6789/CD कोडनेम वाले मीडियाटेक चिपसेट के साथ आने की जानकारी दी गई है।
  • यह ऑक्टा-कोर चिपसेट MediaTek Helio G99 होने की उम्मीद है इसके साथ माली G57 GPU की डिटेल देखी जा सकती है।
  • लिस्टिंग में चिपसेट के साथ 8GB तक रैम मिलने की बात बताई गई है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित Hi OS 13 पर बेस्ड बताया गया है।

TECNO POVA 6 Neo का डिजाइन (गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग)

  • आप ऊपर दिए गए इमेज स्लाइड एल्बम में देख सकते हैं कि फोन का एक फ्रंट रेंडर भी गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है।
  • डिटेल्स के अनुसार Tecno POVA 6 Neo में सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन के टॉप पर बीच में पंच होल कटआउट डिजाइन होगा।
  • डिवाइस के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा अन्य डिटेल इस इमेज में नजर नहीं आ रही है।

TECNO POVA 6 Neo के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: TECNO POVA 6 Neo के डिस्प्ले साइज का पता तो नहीं चला है लेकिन लिस्टिंग के अनुसार यह 2460 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 48O PPI की पिक्सेल डेंसिटी के साथ आ सकता है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जी99 चिपसेट लगा सकती है। इसके साथ माली G57 GPU दिया जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए स्मार्टफोन में 8GBरैम और 128GB वाला बेस मॉडल पेश किया जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: मोबाइल में यूजर्स को एंड्रॉइड 14 आधारित Hi OS 13 मिलने की बात लिस्टिंग में सामने आई है।



Best Competitors

See All Competitors

Tecno Pova 6 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 14,990
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here