Tecno Pova Neo भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 6GB की रैम वाला दमदार स्मार्टफोन

Join Us icon
Tecno Pova Neo India Launch 20 January know price specs sale offer

Tecno भारत में जल्द ही Pova सीरीज़ का नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा। टेक्नो ने भारत से पहले इस एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन को नाइजीरिया में लॉन्च किया है। अब कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर Tecno Pova Neo के लॉन्च को टीज किया है। Tecno India ने फिलहाल अपकमिंग Pova Neo स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

रिपोर्ट्स की माने तो टेक्नो का यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में पेश किया जा सकता है। इससे पहले लीक रिपोरट्स में दावा किया जा था कि भारत में लॉन्च होने वाला Pova Neo स्मार्टफोन ग्लोबल वेरिएंट से अलग होगा। Tecno का यह स्मार्टफोन भारत में 6GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

Tecno Pova Neo : स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत

Tecno Pova Neo स्मार्टफोन को 6.82-इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz और रेजलूशन 720 × 1640 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दिया गया है। Tecno Pova Neo स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंट्री लेवल प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। मीडियाटेक के इस प्रोसेसर के साथ Redmi 9A, Infinix Smart 5, और Nokia G10 स्मार्टफोन पहले ही मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया कम कीमत वाला Galaxy Tab A8 टैबलेट, जानें क्या हैं खूबियां

Tecno Pova Neo स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और क्वाड फ्लैश सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है जिसके साथ सेकेंडरी AI लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में डुअल सेल्फी के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Tecno Pova Neo स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। टेक्नो का यह फोन ऑब्सिडियन, गीक ब्लू और पोवेही कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Komaki ने इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल Ranger से उठाया पर्दा, शानदार डिजाइन और सिंगल चार्ज में मिलेगी 250Km की रेंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here