5,000एमएएच बैटरी और 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ 10.or G2

Join Us icon
smartphone in india with big battery realme 5 pro 3i xiaomi redmi k20 vivo s1 y90 huawei oppo infinix

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने इं​डियन स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करते हुए नया ब्रांंड Tenor बनाया था जिसे 10.or लिखा जाता है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आज एक और नया डिवाईस 10.or G2 जोड़ दिया है। कंपनी ने इस फोन को Amazon Prime Day 2019 के तहत लॉन्च किया है जो आने वाली 15 जुलाई को आयोजित होने वाली है। 10.or G2 को भी 15 जुलाई से ही इंडिया में खरीदा जा सकेगा।

10.or G2

कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को आईफोन 10 जैसी नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2246 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.18-इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसे 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया है। यह फोन एंडरॉयड के 9.0 पाई ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।

tenor g2 10or-g2 announced in india 6gb ram 5000mah battery amazon prime day 2019

10.or G2 को इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी की रैम दी गई है। ये दोनों ही वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने अपने इस फोन में एड्रेनो 509 जीपीयू दिया है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो 10.or G2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता ​है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो फ्लैश लाईट से लैस है। 10.or G2 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए 10.or G2 15वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here