Upcoming Mobile Phone in India : ये स्मार्टफोंस होंगे मई 2024 में भारत में लॉन्च

यहां कंपनी द्वारा अनाउंस किए जा चुके स्मार्टफोंस के साथ ही उन मोबाइल फोंस को भी शामिल किया गया है जिसकी आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है।

Join Us icon

साल 2024 का एक तिहाई हिस्सा जा चुका है जो इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए भी बेहद खास साबित हुआ है। मई 2024 भी भारतीय बाजार के लिए कई शानदार स्मार्टफोन लेकर आने वाला है जिनमें 10,000 हजार से भी सस्ते तथा 50,000 से भी महंगे फोन शामिल होंगे। आगे हमने इंडिया में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (upcoming mobile phone in india) की सूची शेयर की है जिसके पढ़कर आप जान सकते हैं कि मई महीने का माहौल क्या होगा।

Upcoming Mobile Phone in May

Vivo V30e

महीने की शुरुआत वीवो वी30ई के साथ होगी जो 2 मई को भारत में लॉन्च होगा। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। वहीं कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि इसमें अल्ट्रा स्लीम 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। Vivo V30e 5G फोन 50MP Selfie Camera के साथ लॉन्च होगा तथा इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 पोर्टरेट सेंसर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,500एमएएच बैटरी दी जाएगी। वीवो वी30ई 5जी को Velvet Red और Silk Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy F55

सैमसंग ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज़ कर दिया है और अब बस लॉन्च डेट अनाउंस होनी बाकी है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये बताई जा रही है जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं फोन की स्पेसि​फिकेशन्स पर गौर करें तो यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 पर पेश किया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा तथा 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 45वॉट 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।

Moto E14

मई में मोटोरोला भी मोटो ई14 लॉन्च कर सकती है। यह एक लो बजट मोबाइल फोन होगा जिसकी कीमत 8 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। इसे Unisoc T616 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इस सस्ते स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13MP Rear Camera तथ फ्रंट पैनल पर 5MP Selfie Camera दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोटो ई15 5,000mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जिसे साथ 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

iQOO Z9x

चीन में एंट्री लेने के बाद अब यह आइकू मोबाइल भारतीय बाजार का रूख करने वाला है। Qualcomm 6 Gen 1 की ताकत वाले इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB Storage दी गई है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO Z9x 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें 50एमपी डुअल रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

Infinix GT 20 Pro

इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है जो मई 2024 में इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 8200 Ultimate पर चलता है जिसमें 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में 32MP Front Camera तथा 108MP Back Camera दिया गया है। फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है जिसे 45वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट प्राप्त है।

POCO F6

कई दिनों में लीक में छाया पोको एफ6 मई में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। यह एक पावरफुल स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट की ताकत मिलेगा। लीक्स में सामई आई जानकारी के अनुसार यह मोबाइल 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। इस फोन में 16GB RAM मिल सकती है तथा इसके साथ 1TB Memory दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP बैक कैमरा तथा 20MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पोको एफ6 में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।

poco-f6-global-variant-geekbench-listing

Samsung Galaxy M35

यह सैमसंग स्मार्टफोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर लिस्ट हो चुका है तथा मई 2024 में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। चर्चा है कि सैमसंग इस फोन को अपने ही प्रोससर Exynos 1380 पर पेश करेगी। वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 13MP Selfie Camera और 50MP Triple Rear Camera मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

Samsung Galaxy F35

सैमसंग गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज इंडिया में खासतौर पर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के लिए पेश की जाती है। इसी सीरीज का अगला फोन Samsung F35 होगा जो मई में लॉन्च होगा। इसमें भी हमें एक्सीनोस 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जिसके साथ 8जीबी रैम दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले तथा 5,000एमएएच बैटरी जैसी स्पेसिफिकेशन्स भी देखने को मिल सकती है।

OnePlus Nord CE4

OnePlus Nord 4

एक और फ्लैगशिप कीलर इस महीने भारतीय बाजार में धमक दे सकता है। वनप्लस नोर्ड 4 कंपनी का हाईएंड डिवाइस होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट की ताकत दी जा सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP OIS Rear camera तथा 16MP Selfie Camera दिया जा सकता है। इस फोन में 5,500mAh Battery तथा तगड़ी 100W Fast Charging मिल सकती है।

Google Pixel 8a

मई महीने में Google I/O इवेंट होने वाला है और इसी के मंच से कंपनी का नया स्मार्टफोन Pixel 8a मार्केट में एंट्री ले सकता है। खबर है कि यह फोन Tensor G3 चिपसेट पर काम करेगा। वहीं अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच ओएलईडी स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए जहां 64एमपी डुअल रियर कैमरा तथा 13एमपी फ्रंट कैमरा मिल सकता है वहीं पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here