मई की शुरुआत होगी इन धाकड़ मोबाइल्स के साथ, सस्ती और महंगी हर कीमत में मिलेंगे फोन

Join Us icon

अप्रैल 2024 में दर्जनों स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो चुके हैं और अब अगला महीना यानी ​मई की शुरुआत भी शानदार होने वाली है। लो बजट सस्ते स्मार्टफोन से लेकर महंगे मोबाइल इस माह में भारत में लॉन्च होंगे। अगले सप्ताह (29 अप्रैल से 6 मई के बीच) कई Vivo फोन मार्केट में एंट्री लेंगे जिनके साथ Infinix भी अपना मोबाइल पेश कर सकता है। जिन स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट अनाउंस हो चुकी है तथा जिन फोंस की घोषणा होने वाली है, उन सभी की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V30e

लॉन्च डेट – 2 मई

वीवो वी30ई 2 मई को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि इसमें अल्ट्रा स्लीम 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। Vivo V30e 5G फोन 50MP Selfie Camera के साथ लॉन्च होगा तथा इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 पोर्टरेट सेंसर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,500एमएएच बैटरी दी जाएगी। वहीं लीक की मानें तो यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर पर लॉन्च किया जा सकता है। अगले महीने से वीवो वी30ई 5जी को Velvet Red और Silk Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Infinix GT 20 Pro 5G

लॉन्च डेट – तय नहीं

मई महीने में इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो 5जी फोन भी भारत में लॉन्च हो सकता है जिसमें Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया जाएगा। इस मोबाइल को 12GB RAM से लैस किया जा सकता है। वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 108MP OIS Camera तथा 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं मोबाइल में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले और 5000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

Vivo Y18

लॉन्च डेट – 1 मई (अनुमानित)

अगले सप्ताह वीवो वाई18 भी भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो सकती है। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार Vivo Y18 840निट्स ब्राइटनेस वाली 6.56 इंच 90हर्ट्ज़ एचडी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है। इस वीवो फोन में IP54 रेटिंग भी दिए जाने की चर्चा है।

Vivo Y18e

लॉन्च डेट – 1 मई (अनुमानित)

वीवो वाई18 के साथ ही कंपनी एक और लो बजट स्मार्टफोन वाई18ई भी इंडियन मार्केट में उतार सकती है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन का प्राइस सिर्फ 7,999 रुपये होगा। इस फोन में 528निट्स ब्राइटनेस वाली 6.56 इंच 90हर्ट्ज़ एचडी स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल भी मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर पर काम करेगा तथा 4जीबी रैम सपोर्ट करेगा। वीवो वाई18ई को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है जिसकी थिकनेस 8.39mm तथा वजन 185g होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here