अप्रैल के चौथे हफ्ते में लॉन्च होंगे ये 4 शानदार स्मार्टफोन, 10 हजार से कम में भी मिलेगा मोबाइल

Join Us icon
realme 12x

भारतीय मोबाइल बाजार में एक के एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। सभी एक से बढ़कर एक हैं तथा यूजर्स को हर बजट में ऑप्शन उपलब्ध करा रहे हैं। आने वाला सप्ताह यानी 22 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच भी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में कई बढिया मोबाइल आ रहे हैं। realme के NARZO 70x 5G और C65 5G सहित itel व Samsung भी अपना फोन पेश कर सकते हैं। इन अपकमिंग फोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme NARZO 70x 5G

लॉन्च डेट – 24 अप्रैल

रियलमी ने अनाउंस कर दिया है कि वह आने वाली 24 अप्रैल को नारज़ो 70एक्स 5जी फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। लीक की मानें तो इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया जाएगा। Realme Narzo 70x 5G में 6.72″ फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले तथा 45वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है।

Realme C65 5G

लॉन्च डेट – 24 अप्रैल (अनुमानित)

ब्रांड की ओर से फिलहाल फोन की लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन उम्मीद है कि यह मोबाइल भी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन के पेश किया जा सकता है। रियलमी खुलासा कर चुकी है कि Realme C65 5G का प्राइस 10 हजार रुपये से कम होगा। इस डिवाइस में 6जीबी रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं लीक के मुताबिक रियलमी सी65 6.67″ 120हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले 50एमपी डुअल रियर कैमरा तथा 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है।

itel S24

लॉन्च डेट – तय नहीं

आइटेल अपने अमकमिंग स्मार्टफोन को टीज़ कर चुकी है। फिलहाल फोन की लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह अगले महीने भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि itel S24 का रेट 10 हजार रुपये से कम होगा। फोन में 108 मेगापिक्सल एआई डुअल कैमरा दिया जाएगा तथा प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी91 चिपसेट मौजूद रहेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस कैसे लो बजट में आकर अन्य ब्रांड्स को चुनौती देगा।

itel S24 India launch confirmed

Samsung Galaxy M35 5G

लॉन्च डेट – तय नहीं

सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो चुका है तथा अब बस इंतजार है तो लॉन्च डेट अनाउंस होने का। चर्चा है कि अगले सप्ताह यह मोबाइल पेश किया जा सकता है। यह एक मिड बजट फोन होगा जिसे सैमसंग के ही एक्सनॉस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल में 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स अगले हफ्ते तक सामने आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here