17 Nokia Mobile और HMD Smartphones के मॉडल नंबर आए सामने जो 2024 में हो सकते हैं लॉन्च

Join Us icon

Nokia ब्रांड के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global अब अपने खुद के स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। यह खबर सामने आने के बाद मार्केट में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि क्या अब Nokia Phone नहीं मिलेंगे? इसी सवाल का जवाब देती एक ताजा जानकारी सामने आई है जिसमें 17 नोकिया मोबाइल्स के मॉडल प्राप्त हुए हैं जो इसी साल यानी 2024 में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Nokia फोन नहीं होंगे बंद

सबसे पहले तो अपने पाठकों को समझा दें कि फिनलैंड की टेक कंपनी HMD Global के पास नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बनाने का लाइसेंस हैं। यही कंपनी Nokia फोंस को बनाती तथा बेचती है। लेकिन दो साल बाद 2026 में एचएमडी और नोकिया के बीच हुए लाइसेंस की अवधि समाप्त हो रही है और एक तय तारीख के बाद HMD कंपनी Nokia का नाम इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। इस स्थिति में Nokia ब्रांड पर से अपना मालिकाना हक खोने से पहले HMD Global कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में अपनी खुद की अलग पहचान बनाना चाहती है। और शायद इसीलिए यह अपने नाम और ब्रांड वाले मोबाइल फोन लॉन्च कर रही है।

यह कुछ इस तरह से होगा जैसे Redmi और POCO! एक ही मोबाइल दो अलग देशों में अलग ब्रांड और नाम से लाया जाता है। ताजा उदाहरण चीन में मौजूद Redmi Note 13R Pro है जो भारत में POCO X6 Neo के रूप में आएगा। बहरहाल फिलहाल साल 2026 तक हमें Nokia और HMD दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन मार्केट में दिखाई देंगे। दोनों ब्रांड्स के साथ कंपनी अलग-अलग यूजर बेस और बजट टारगेट करेगी। यानी Nokia Mobile Phones अभी बंद नहीं होंगे।

ये हैं इस साल लॉन्च होने वाले Nokia phones के मॉडल

जीएसएमचाइना नाम की एक टेक वेबसाइट ने IMEI Database को खंगाल कर ऐसे 17 NOKIA स्मार्टफोन मॉडल्स की लिस्ट निकाली है जो आने वाले महीनों में टेक मार्केट में उतारे जाएंगे। हालांकि इनमें से कुछ मॉडल HMD ब्रांड के तहत भी लाए जा सकते हैं। इन सभी मोबाइल मॉडल्स के नाम आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • TA-1603
  • TA-1607
  • TA-1609
  • TA-1610
  • TA-1611
  • TA-1612
  • TA-1613
  • TA-1614
  • TA-1615
  • TA-1616
  • TA-1617
  • TA-1618
  • TA-1619
  • TA-1621
  • TA-1622
  • TA-1625
  • TA-1628

पहला HMD Phone ​कब होगा लॉन्च?

एचएमडी ग्लोबल बता चुकी है कि वह इस महीने आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) में हिस्सा लेने वाली है। कंपनी 25 फरवरी को MWC 2024 में एक बड़े ईवेंट की शुरूआत करेगी और इसी ईवेंट के मंच से एचएमडी ब्रांड का पहला स्मार्टफोन टेक मार्केट में पेश किया जाएगा। इस बात की पूरी उम्मीद है कि ग्लोबल अनाउंसमेंट के कुछ ही दिनों बाद HMD Smartphone इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here