Azerbaijan घूमने वालों को Vi से मिला बड़ा सरप्राइज, जानें क्या है पूरा मामला

Join Us icon
Photo: Mint

पिछले कुछ वर्षों में कैस्पियन सागर और काकेशस पहाड़ों से घिरा अजरबैजान जाने को लेकर भारतीय में अलग उत्साह देखा जा रहा है। इस समय अजरबैजान एक ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में भारतीयों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसी को देखते हुए दूरसंचार ऑपरेटर वीआई ने अजरबैजान और 12 अन्य अफ्रीकी देशों के लिए नए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक (वीआई पोस्टपेड यूजर्स के लिए) की घोषणा की है। पैक्स की शुरुआती कीमत मात्र 749 रुपये है। आइए आगे आपको प्लान्स के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।

अजरबैजान और इन अफ्रीकी देशों के लिए आए प्लान

अजरबैजान और अफ्रीकी देशों जैसे कैमरून, सूडान, रवांडा, आइवरी कोस्ट, लाइबेरिया, (इक्वेटोरियल) गिनी, स्वाजीलैंड, दक्षिण सूडान, बेनिन, युगांडा, जाम्बिया और गिनी बिसाऊ की यात्रा करने वाले वीआई पोस्टपेड यूजर्स अब अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।

Vi के नए इंटरनेशनल प्लान डिटेल

रेंटल चार्ज वैधता डाटा आउटगोइंग लोकल और इंडिया + इनकमिंग आउटगोइंगि बाकि दुनिया के लिए एसएमएस
Rs 749 24Hrs 100MB 50 Min Rs 35 / min 5 SMS
Rs 3999 10 दिन 2GB 200 Min Rs 35 / min 10 SMS
Rs 4999 14 दिन 2GB 200 Min Rs 35 / min 10 SMS
Rs 5999 30 दिन 5GB 300 Min Rs 35 / min 10 SMS

 

वीआई पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा फायदा

वीआई पोस्टपेड यूजर्स के पास विदेश यात्रा के दौरान जुड़े रहने के लिए 24 घंटे का पैक, 10 दिन का पैक, 14 दिन का पैक और 30 दिन का पैक सहित कई ऑप्शन होंगे। वीआई में एक ‘ऑलवेज ऑन’ फीचर भी है जो यूजर्स को पैक समाप्ति के बाद किसी भी उपयोग के लिए हाई अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क से बचाता है।

कंपनी के अनुसार वीआई हर यात्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेस्ट अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन जोड़े गए देशों के साथ, वीआई यूजर्स दुनिया भर के 117 देशों में मूल्य कीमतों पर परेशानी मुक्त अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक का लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here