Vivo S19, S19 Pro फोन की लॉन्च डेट ब्रांड ने की कंफर्म, चीन में इस दिन होगी एंट्री

Join Us icon
Vivo s19 and Vivo S19 pro china launch date 30 may confirmed
Highlights

  • वीवो की एस19 सीरीज 30 मई को चीन में पेश होगी।
  • इसमें Vivo S19 और Vivo S19 Pro लॉन्च किए जाएंगे।
  • एस19 मॉडल 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा।

वीवो की एस19 सीरीज आखिरकार बाजार में आने के लिए तैयार है। इसमें Vivo S19 और Vivo S19 Pro स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि पिछले कई दिनों से डिवाइस लीक और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आ रहे थे। वहीं, अब ब्रांड द्वारा पेश होने की तारीख का ऐलान हो चुका है। आइए, आगे लॉन्च डेट, समय और संभावित स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Vivo S19 और Vivo S19 Pro लॉन्च डेट

  • कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर डिवाइस की माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। जिसमें Vivo S19 और Vivo S19 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 30 मई देखी जा सकती है।
  • अगर फोन के पेश होने के समय की बात करें यह 30 मई को चीन के लोकल समय अनुसार शाम 7:00 बजे लॉन्च किए जाएंगे।
  • कंपनी ने टीजर में मोबाइल्स के स्पेसिफिकेशन और लुक को भी दर्शाया है।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर सॉफ्ट रिंग लाइट फीचर और ऑरा लाइट OIS पोर्ट्रेट तकनीक भी मिलेगी।
  • वेबसाइट पर मिल रही डिटेल के अनुसार सीरीज का एस19 मॉडल 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा दोनों ही मॉडल को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo S19 और S19 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: vivo S19 और S19 Pro फोन में 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 2800×1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: Vivo S19 Pro में 3.35GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर Dimensity 9200+ 4 नैनोमीटर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ इम्मोर्टलिस-G715 GPU मिलने की उम्मीद है। Vivo S19 की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 4nm चिपसेट और एड्रेनो 720 GPU लगाया जा सकता है।
  • S19 Pro कैमरा: प्रो मॉडल में 1/1.56 Sony IMX921 सेंसर, OIS, ऑरा लाइट LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का Sony IMX816 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा 50x तक डिजिटल जूम के साथ मिल सकता है।
  • S19 कैमरा: Vivo S19 में 1/1.56 सैमसंग GNJ सेंसर, OIS, ऑरा लाइट LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है।
  • फ्रंट कैमरा: vivo S19 और S19 Pro मोबाइल्स में 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलने की बात सामने आई है।
  • बैटरी: vivo S19 में 6000mAh बैटरी मिलने की बात कंफर्म हो गई है। जबकि vivo S19 Pro में 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग हो सकती है।
  • अन्य: फोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेज ऑडियो, 5जी 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।



Best Competitors

vivo S18 Pro Rs. 38,090
94%
vivo V30 Rs. 31,000
83%
vivo V29 Rs. 31,990
80%
OPPO Reno11 Rs. 25,777
84%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here