Vivo T3x 5G की कीमत लॉन्च से पहले ही हुई लीक, 15 हजार रुपये से कम में बिकेगा यह फोन!

Vivo T3x 5G फोन 17 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन को भारतीय बाजार में अनाउंस होने में सिर्फ एक दिन बचा है तथा लॉन्च से ठीक पहले इसकी कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस फोन मोबाइल का ऑफर प्राइस सामने आया है जिसके अनुसार वीवो टी3एक्स 15 हजार रुपये से कम में बिकेगा। फोन का लीक्ड प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo T3x प्राइस इन इंडिया (लीक)

वीवो टी3एक्स 5जी फोन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है। लीक में फोन का ऑफर प्राइस सामने आया है। लीक के अनुसार यह मोबाइल दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम शामिल रहेगी। टिपस्टर की मानें तो कैशबैक व डिस्काउंट के बाद बेस वेरिएंट 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 6जीबी रैम का इफेक्टिव प्राइस 13,999 या 14,999 रुपये हो सकता है। हमारा अनुमान है कि Vivo T3x 5G फोन लीक प्राइस से कुछ महंगा होगा।

vivo T3x Price
Rs. 13,499
Go To Store
See All Prices

Vivo T3x की परफॉर्मेंस

लॉन्च से पहले ही कंपनी की ओर से बताया जा चुका है कि वीवो टी3एक्स 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह 4nm फेेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। Vivo का कहना है​ कि उनका फोन 560K AnTuTu हासिल कर चुका है। बताते चलें कि इसी सप्ताह इंडिया में लॉन्च हुआ realme P1 Pro 5G फोन भी इसी चिपसेट के साथ आया है।

Vivo T3x की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

बैटरी : ब्रांड की ओर से कंफर्म किया जा चुका है कि Vivo T3x 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा।

स्क्रीन : वीवी टी3एक्स स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo T3x में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए वीवो टी3एक्स में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

अन्य फीचर्स : वीवो टी3एक्स एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा। लीक में सामने आई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में IP64 rating, Side mounted fingerprint scanner और Dual stereo speakers भी देखने को मिलेंगे। वीवो के अनुसार इस फोन की थिकनेस सिर्फ 0.799cm होगी।

See Full Specs

Best Competitors

realme P1 Rs. 16,899
84%
Moto G64 Rs. 16,190
84%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
realme 12x Rs. 12,600
77%
See All Competitors