realme P1 5G और realme P1 Pro 5G फोन इंडिया में हुए लॉन्च, जानें दोनों में क्या है फर्क, पढ़ें कंपैरिजन

Join Us icon

realme P series आज इंडिया में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में किसी नई स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआत की है। ब्रांड की ओर से दो नए रियलमी ‘पी’ फोन लाए गए हैं जिनका नाम realme P1 5G और realme P1 Pro 5G है। इन नए मोबाइल्स में क्या खास है तथा इन दोनों में कितना फर्क है, यही जानने के लिए हमने रियलमी पी1 और पी1 प्रो 5जी का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

रियलमी पी1 का रेट

  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹15,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹18,999

realme P1 5G फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 15,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 18,999 रुपये है। इसे Phoenix Red और Peacock Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी पी1 प्रो का रेट

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹21,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹22,999

realme P1 Pro 5G फोन 8जीबी रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है। इसका बेस 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। वहीं बड़े वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है और इसका प्राइस 22,999 रुपये है। इसे Phoenix Red और Parrot Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स realme P1 5G realme P1 Pro 5G
Display 6.67″ 120Hz AMOLED Display 6.7″ 120Hz Curved AMOLED Display
Processor MediaTek Dimensity 7050 Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
RAM + Storage 8GB RAM + 256GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
Back Camera 50MP Main + 2MP B&W 50MP Main + 8MP Portrait
Front Camera 16MP Selfie (f/2.45) 16MP Selfie (f/2.4)
Battery 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
Charging 45W SUPERVOOC Charge 45W SUPERVOOC Charge
5G Bands 9 5G Bands 9 5G Bands
Water Proofing IP54 Rating IP65 Rating

स्क्रीन

रियलमी पी1 5जी फोन में फ्लैट स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह ब्रांड का पहला फोन है जो Rainwater Smart Touch सपोर्ट करता है।

रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन में 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह कर्व्ड डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है तथा स्क्रीन पर 950निट्स ब्राइटनेस, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलती है। इसमें भी Rainwater Smart Touch मिलता है

प्रोसेसिंग

realme P1 मीडियाटेक डाइमे​नसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी68 जीपीयू मौजूद है। गेमिंग व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 3D VC Cooling System भी दिया गया है।

realme P1 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसके कोर 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक क्लॉक स्पीड प्रोसेस कर सकते हैं। इस रियलमी मोबाइल में भी 3D VC Cooling System दिया गया है जो हैवी गेमिंग तथा मल्टी टास्किंग के दौरान फोन को हिट होने से बचाता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी पी1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी पी1 प्रो के बैक पैनल पर भी डुअल रियर कैमरा मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। यह रियलमी फोन सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

realme P1 5G फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 28 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज तथा 65 मिनट में 100 प्रतिशत फुल चार्ज हो सकती है। इस फोन में OTG reverse charging भी मिलती है।

realme P1 Pro में भी पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। कंपनी की मानें तो इस तकनीक के साथ फोन की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है तथा इसे फुल चार्ज होने में 67 मिनट लगती है। रियलमी पी1 प्रो भी रिवर्स चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी अपने इस फोन को 4 जेनरेशन Android Software update तथा 3 साल की security update के साथ लेकर आई है।

रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 3 साल की Android Software update के साथ लाया गया है जिसमें 2 साल की security update मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here