Exculsive: Vivo V29e 5G की पहली झलक आई सामने, इंडिया में जल्द करेगा एंट्री

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V29e 5G में डुअल रियर कैमरा होगा।
  • हैंडसेट को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

वीवो वी29 सीरीज को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हालांकि, सीरीज में अभी सिर्फ एक मॉडल वीवो वी29 5जी से ही पर्दा उठाया गया है लेकिन अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार वीवो वी29 प्रो और लाइट को भी लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, आज 91मोबाइल्स को वीवो वी29ई मॉडल की एक्सक्लूसिव तस्वीर मिली है। हमें यह फोटो प्रमुख टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने दी है और उन्होंने बताया कि यह फोन इंडिया में भी जरूर आएगा। हमें दो इमेज मिले हैं जिनसे आप फोन के डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं।

वीवो V29e 5G डिजाइन

तस्वीर से साफ है कि फोन को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन के फ्रंट में बीचो-बीच एक पंच होल कट आउट है जिसमें फ्रंट कैमरा प्लेस किया गया है। इसके अलावा फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन व पवार बटन देखने को मिलेगा। अगर बात करें रियर की तो इसमें डुअल कैमरा टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर वर्टिकल स्टाइल में दिया गया है। फोन की फोटो से साफ है कि हैंडसेट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है। हालांकि ईशान ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल नहीं दी है लेकिन दूसरे लीक में कुछ खुलासे हुए हैं।

वीवो वी29ई 5जी की स्पेसिफिकेशन (लीक)

  • प्रोसेसर: वीवो वी29ई 5जी डाइमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट के साथ आ सकता है।
  • रैम व स्टोरेज: इसमें 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी।
  • बैटरी: इसके अलावा डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • कैमरा: ऑप्टिक्स की बात करें तो Vivo V29e 5G में 64MP का प्राइमरी सेंसर होगा।

वीवो V29e 5G लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

गौरतलब है कि वीवो वी29 सीरीज को भारत में इसी महीने यानी अगस्त के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते से कंपनी इसका प्रमोशन शुरू कर सकती है। इसी के साथ वीवो वी29ई से भी पर्दा उठाया जा सकता है।

Vivo V29 Lite 5G और Vivo V29 Pro भी हुई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट

बता दें कि इस फोन के अलावा वीवो वी29 सीरीज के दो फोन्स को भी अलग-अलग वेबसाइट्स पर देखे जा चुके हैं। हाल ही में सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन और Google Play कंसोल पर Vivo V29 Lite 5G को देखा गया था। इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट होने की उम्मीद है। जबकि, Vivo V29 Pro के Dimensity 8200 के साथ आने की चर्चा है। माना जा रहा है कि यह Vivo S17 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here