Vivo V30e जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,500mAh बैटरी और Sony IMX882 OIS कैमरा की डिटेल हुई लीक

Join Us icon
vivo-v30e-battery-camera-info-leaked
Highlights

  • Vivo V30e 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला हो सकता है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट की मिल सकता है।
  • फोन में  डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

वीवो की वी30 सीरीज भारत और ग्लोबल बाजार में पहले ही पेश हो चुकी है। इसके तहत वी30 और वी30 प्रो भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, अब एक और स्माटफोन Vivo V30e नाम से लॉन्च हो सकता है। इसे लेकर 91 मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर खबर मिली है कि फोन में 5500mAh बैटरी और Sony IMX882 कैमरा दिया जा सकता है। आइए, आगे डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Vivo V30e की बैटरी और कैमरा डिटेल (लीक)

  • 91 मोबाइल्स को इंडस्ट्री के विशेष सूत्रों ने Vivo V30e की जानकारी दी है। इसके अनुसार फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला हो सकता है।
  • Vivo V30e स्मार्टफोन में बड़ी 5,500mAh बैटरी मिलने की बात सामने आई है यही नहीं कहा गया है की इस बैटरी के साथ भी डिवाइस सबसे पतला फोन बन सकता है।
  • यह भी बताया गया कि Vivo V30e में ऑरा लाइट के साथ OIS सपोर्ट वाला Sony IMX882 सेंसर मिल सकता है।
  • नया वीवो वी30ई स्मार्टफोन ब्लू-ग्रीन और ब्राउन-रेड जैसे दो कलर में आने की उम्मीद है।

Vivo V30e डिजाइन (लीक)

  • कुछ दिन पूर्व फोन का एक प्रमोशनल पोस्टर सामने आया था जिसमें इसके डिजाइन की डिटेल देखी गई थी।
  • आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस में फ्रंट साइड पर कर्व डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन नजर आ रहा है।
  • बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल और एक छोटा गोल एलईडी फ्लैश नजर आता है। जिसे ब्रांड ने ऑरा लाइट नाम दिया है।
  • फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन देखे जा सकते हैं जबकि नीचे की ओर लेफ्ट साइड पर वीवो की ब्रांडिंग है।

Vivo V30e के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo V30e में 6.78-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में ब्रांड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट की पेशकश कर सकता है।
  • स्टोरेज: आगामी वीवो फोन Vivo V30e में वर्चुअल रैम के सपोर्ट के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है।
  • बैटरी: नए लीक में फोन 5500mAh बैटरी वाला बताया गया है जबकि इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात पहले सामने आई थी।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें OIS सपोर्ट वाला Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है।


vivo V30 Price
Rs. 31,190
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo V29 Rs. 31,999
80%
OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
realme 12 Pro Plus Rs. 28,999
87%
See All Competitors

vivo V30 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here