Vivo V40 SE 4G मोबाइल जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
vivo-v40-se-4g-bluetooth-sig-listing-details
Highlights

  • Vivo V40 SE 4G मॉडल नंबर V2342 के साथ देखा गया है।
  • यह Vivo Y100 4G का रिब्रांड वर्जन साबित हो सकता है।
  • Vivo Y100 4G इसी महीने ग्लोबल लॉन्च हुआ है। 

वीवो ने पिछले महीने अपना Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं, अब इसके Vivo V40 SE 4G वैरियंट के पेश होने की खबरें सामने आई है। क्योंकि यह डिवाइस सर्टिफिकेशन वेबसाइट ब्लूटूथ एससीजी पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि नए फोन का मॉडल नंबर Vivo Y100 4G और Vivo V30 Lite 4G जैसा ही है। यानी कि इसमें स्पेसिफिकेशन भी इन दोनों फोन से मिलते-जुलते हो सकते हैं। आइए, आगे लिस्टिंग डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Vivo V40 SE 4G ब्लूटूथ एससीजी लिस्टिंग

  • वीवो का नया स्मार्टफोन सेर्टिफिकेशन साइट ब्लूटूथ SIG पर मॉडल नंबर V2342 के साथ देखा गया है।
  • आप नीचे लिस्टिंग इमेज में फोन का नाम Vivo V40 SE 4G भी साफ देख सकते हैं।
  • ब्लूटूथ एससीजी सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म के अनुसार Vivo V40 SE 4G में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 की सुविधा दी जा सकती है।
  • उम्मीद है कि नया फोन Vivo V40 SE 4G मॉडल नंबर के समान होने के चलते Vivo Y100 4G और Vivo V30 Lite 4G का रिब्रांड वर्जन साबित हो सकता है।

Vivo V40 SE 4G Bluetooth SCG Listing

Vivo Y100 4G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y100 4G फोन इसी महीने ग्लोबल लॉन्च हुआ है। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Vivo Y100 4G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स हाई ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। यह 2.8Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करने में सक्षम है।
  • स्टोरेज: फोन को 8जीबी रैम, 8जीबी वचुर्अल रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
  • कैमरा: Vivo Y100 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस लगा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: स्मार्टफोन में लंबे बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • अन्य: मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, डुअल स्टेरियो स्पीकर, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन मिलते हैं।



Best Competitors

vivo V30 Rs. 29,479
83%
vivo V30e Rs. 27,999
86%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

vivo V30 Lite 4G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here