Vivo X Fold 3 Pro भारतीय लॉन्च डिटेल लीक, जानें कब हो सकती है एंट्री

Join Us icon
Vivo X Fold 3 Pro india launch timeline june leaked
Highlights

  • Vivo X Fold 3 Pro भारत में जून में पेश हो सकता है।
  • यह चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है।
  • इसमें 8.03 इंच इनर और 6.53 इंच का आउटर डिस्प्ले है।

वीवो ने मार्च के महीने में अपने दो तगड़े फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro होम मार्केट चीन में लॉन्च किए हैं। वहीं, अब इनमें से प्रो मॉडल को भारत में पेश करने की जानकारी लीक हुई है। बता दें कि इससे पहले यह भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड वेबसाइट (BIS) पर भी देखा गया था। जिससे ताजा इंफो सटीक मानी जा सकती है। आइए, आगे वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो फोन का लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर पारस गुगलानी ने Vivo X Fold 3 Pro का लॉन्च टाइमलाइन शेयर किया है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि Vivo X Fold 3 Pro को भारत में जून 2024 में आने की बात लिखी गई है।
  • उम्मीद की जा रही है कि जिन स्पेसिफिकेशंस के साथ Vivo X Fold 3 Pro चीन में पेश हुआ है उन्हीं के साथ भारत में भी आ सकता है।
  • कीमत की बात करें तो चीन में Vivo X Fold 3 Pro दो मेमोरी ऑप्शन में आता है। फोन के 16GB रैम + 512GB ऑप्शन की कीमत CNY 9,999 यानी करीब 1,17,001 रुपये है।
  • डिवाइस का 16GB रैम + 1TB स्टोरेज CNY 10,999 लगभग 1,26,941 रुपये में सेल होता है।
  • चीन की कीमत देखकर लगता है कि इंडिया में इसे थोड़े कम दाम में एंट्री दी जा सकती है। क्योंकि ब्रांड फोंस को अक्सर चीन के मुकाबले लो प्राइस पर ही लेकर आता है।

Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

  • डिस्प्ले: Vivo X Fold 3 Pro फोन में 2480×2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच की इनर फोल्डिंग स्क्रीन है जबकि 6.53 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों पैनल एमोलेड LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ तकनीक सपोर्ट करते हैं।
  • प्रोसेसर: इस दमदार मुड़ने वाले वीवो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा हुआ है। यही नहीं ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू मिलता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 16GB तक LPDDR5X रैम +1TB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • कैमरा: Vivo X Fold 3 Pro में OIS के साथ 50MP अल्ट्रा सेंसिंग प्राइमरी कैमरा, 64MP 3x टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस रियर पैनल पर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: Vivo X Fold 3 Pro में 100W फ्लैश चार्जिंग, 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग और 5,700mAh की बैटरी दी गई है।



Best Competitors

See All Competitors

vivo X Fold 3 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 115,290
Release Date: 06-Jun-2024 (Expected)
Variant: 16 GB RAM / 512 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here