सबसे सस्ता 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला Vivo Y100i 5G चीन में लॉन्च, जानें प्राइस

Join Us icon
Vivo Y100i 5G with cheapest 12GB RAM and 512GB storage launched in China, know price
Highlights

  • Vivo Y100i 5G चीन में लॉन्च हुआ है।
  • इसमें 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है। 
  • यह स्नैपड्रैगन 695 चिप पर चलता है।

वीवो ने Y100 सीरीज के तहत नया Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड का सबसे सस्ती कीमत पर 12GB रैम +512 जीबी स्टोरेज प्रदान करने वाला फोन है। इसमें यूजर्स को दमदार 5000एमएएच बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप, 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स की पेशकश की जा रही है। आइए, आगे आपको मोबाइल की कीमत और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल देते हैं।

Vivo Y100i 5G की कीमत और उपलब्धता

  • Vivo Y100i 5G को ब्रांड ने सबसे कम कीमत पर केवल सिंगल ऑप्शन 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज में पेश किया है।
  • डिवाइस की कीमत की बाजार में आरएमबी 1,599 यानी कि करीब 18,800 रुपये रखी गई है।
  • यूजर्स को फोन के लिए ब्लैक, स्काई ब्लू और पिंक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • मोबाइल की सेल jd.com पर शुरू कर दी गई है। जबकि अन्य रिटेल आउटलेट्स और ऑफलाइन बाजार में डिवाइस 2 दिसंबर से सेल हो सकता है।

Vivo Y100i 5G price

Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.64 इंच एलसीडी डिस्प्ले
  •  MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर
  • 24GB तक रैम
  • डुअल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 44W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: Vivo Y100i स्मार्टफोन में 6.64 इंच को Full HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर पंच होल कटआउट डिजाइन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 93.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल जाता है।

प्रोसेसर: ब्रांड ने मोबाइल में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 जीपीयू दिया है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12GB रैम +512GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसके साथ 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है यानी कि आप कुल 24GB तक रैम का उपयोग कर सकते हैं।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP अन्य लेंस LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP सेल्फी कैमरा लगा है।

बैटरी: Vivo Y100i 5G फोन में 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

अन्य: Vivo Y100i 5G में डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, IP54 रेटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here