Vivo Y100t 5G चीन में हुआ लॉन्च, इसमें है 120Hz डिसप्ले और 120W चार्जिंग

Join Us icon

वीवो ने चीनी बाजार में Y100-सीरीज के अंदर नए फोन की घोषणा की है। Vivo Y100t नाम के डिवाइस को कंपनी ने पेश किया है, जिससे पहले Vivo Y100 और Y100i को कंपनी अपनी घरेलू मार्केट में पेश कर चुकी है। यह दोनों ही डिवइस पिछले साल घोषित किए गए थे। वहीं, Y100 और Y100i में क्रमशः स्नैपड्रैगन 695 और डाइमेंशन 6020 चिपसेट हैं। दूसरी ओर नए Y100t को कंपनी नेडाइमेंशन 8200 के साथ पेश किया है जो कि अधिक शक्तिशाली डिवाइस है।

Vivo Y100t का प्राइस

Vivo Y100t की कीमत की अभी पुष्टि नहीं की गई है। इसकी कीमत की पुष्टि 23 फरवरी को होने की उम्मीद है, जिस दिन चीन में वीवो चाइना की वेबसाइट, JD.com और Tmall जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से इसकी प्री-सेल शुरू होगी।

Vivo Y100t की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले और प्रोसेसर: Vivo Y100t 5G में 6.64-इंच IPS LCD पैनल है जो FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस है।
  • रैम व मेमोरी: डिवाइस में 8 जीबी/12 जीबी रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी/512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। डिवाइस में मौजूद एंडरॉयड ओएस और ओरिजिनओएस का सटीक वर्जन अभी तक ज्ञात नहीं है।
  • बैटरी और कैमरा: Y100t में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
  • अन्य: यह अन्य सुविधाओं के साथ आता है, जैसे एनएफसी, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक। इसका माप 164.58 x 75.8 x 8.79 मिमी और वजन 200 ग्राम है। इसे सफेद और नीले जैसे शेड्स में पेश किया है।

बता दें कि संक्षेप में Y100t मार्केट में चीनी मौजूद iQOO Z8x का एक ट्विक वर्जन जो पिछले साल चीन में स्नैपड्रैगन 782G चिप के साथ आया था। ऐसा प्रतीत होता है कि, अलग-अलग चिपसेट होने के अलावा, दोनों डिवाइसों में समान स्पेक्स हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यही डिवाइस कुछ अन्य बाजारों में Vivo Y100 GT के रूप में लॉन्च हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here