सस्ता फोन Vivo Y18s ग्लोबली हुआ लॉन्च, इसमें है 12जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा

Join Us icon
Vivo-y18s-launched-globally-in-vietnam-price-specifications
Highlights

  • Vivo Y18s फोन वियतनाम में पेश हुआ है।
  • इसमें 6GB एक्सटेंडेड रैम तकनीक का सपोर्ट है।
  • यह मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है।

वीवो ने हाल ही में अपने दो बजट स्मार्टफोन Vivo Y18 और Vivo Y18e भारतीय बाजार में उतारे हैं। वहीं, अब इस सीरीज का एक और डिवाइस ग्लोबल तौर पर वियतनाम में Vivo Y18s नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को एक्सटेंडेड तकनीक की मदद से 12जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं। आइए, आगे कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y18s के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo Y18s में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले पर 840 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है।

प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें Vivo Y18s मोबाइल में हीलियो जी85 चिपसेट की पेशकश है। यह 12 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है, जिसमें 2GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसमें एक्सटेंटेड तकनीक के साथ 6GB रैम बढ़ाने की सुविधा है जिसकी मदद से 12जीबी तक का पावर उपयोग किया जा सकता है। वहीं, कार्ड स्लॉट से 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ सकेगा।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y18s स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए डिवाइस में लंबी चलने वाली 5000mAh की बैटरी और 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में IP54 रेटिंग, डुअल सिम, 4G, वाई-फाई ब्लूटूथ जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y18s एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

Vivo Y18s की कीमत

  • कंपनी वेबसाइट पर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लिस्ट हो गए हैं लेकिन इसकी कीमत आना बाकी है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस को Mocha brown और Ocean Blue जैसे दो कलर में पेश किया गया है।
  • आपको आखिर में बताते चलें कि कुछ दिन पहले Vivo Y18 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है इसे ही 6GB रैम और समान स्पेसिफिकेशन के साथ वियतनाम में Vivo Y18s नाम से उतारा गया है।
  • भारत में Vivo Y18 का 4GB रैम +64GB स्टोरेज 8,999 रुपये का है जबकि 4GB रैम +128GB ऑप्शन मात्र 9,999 रुपये में उपलब्ध है।


vivo Y18 Price
Rs. 8,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo Y18e Rs. 7,999
68%
OPPO A18 Rs. 8,999
71%
vivo Y17s Rs. 10,499
74%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here