8 हजार के बजट में कौन सा फोन लें? पढ़ें Vivo Y18 और Vivo Y18e का कंपैरिजन

Join Us icon

8 हजार के बजट का कोई नया मोबाइल फोन खरीदना है तो वीवो ने दो नए और सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। बीते दिनों में कंपनी की ओर से Vivo Y18 और Vivo Y18e इंडिया में लॉन्च किए गए हैं जो 8GB RAM (4GB+4GB) की ताकत से लैस हैं तथा 5,000mAh Battery सपोर्ट करते हैं। ये फोन यूं तो काफी हद तक एक जैसे ही हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे बड़े व मुख्य प्वाइंट्स है जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाते हैं। आगे हमने वीवो वाई18 तथा वाई18ई का कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप चुन पाएंगे कि कौन सा सस्ता स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

कीमत का कंपैरिजन

Vivo Y18e प्राइस

  • 4GB RAM + 64GB Storage = ₹7,999

वीवो वाई18ई स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है तथा इस फोन का रेट 7,999 रुपये है। इस सस्ते वीवो फोन को Space Black और Gem Green कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y18 प्राइस

  • 4GB RAM + 64GB Storage = ₹8,999
  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹9,999

वीवो वाई18 के दो मैमोरी वेरिएंट मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 8,999 रुपये है। वहीं बड़ा Vivo Y18 4जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस लो बजट वीवो स्मार्टफोन को भी Space Black और Gem Green कलर में परचेज कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Vivo Y18 Vivo Y18e
डिस्प्ले 6.56″ HD+ 90Hz Display 6.56″ HD+ 90Hz Display
प्रोसेसर MediaTek Helio G85 MediaTek Helio G85
बैक कैमरा 13MP + 0.08MP 50MP + 0.08MP
फ्रंट कैमरा 5MP Selfie Camera 8MP Selfie Camera
मैमोरी 4GB RAM + 64GB Storage 4GB RAM + 128GB Storage
बैटरी 15W 5,000mAh Battery 15W 5,000mAh Battery

Camera कंपैरिजन

वीवो वाई18ई की बात करें तो यह भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Vivo Y18e 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

वीवो वाई18 के बैक पैनल पर भी दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यहां 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश से लैस एफ/3.0 अपर्चर वाला 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाई18 में दिया गया है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Vivo Y18 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.8 अपर्चर पर काम करता है।

Screen कंपैरिजन

Vivo Y18e में 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह LCD स्क्रीन है जो 60हर्ट्ज़ तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 440निट्स से लेकर 528निट्स Brightness प्राप्त होती है। साथ ही 70% NTSC Color Saturation तथा 269PPI Pixel Density का सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y18 स्मार्टफोन का स्क्रीन साईज भी वाई18ई जैसा ही है जो 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वीवो वाई18 में 83% NTSC Color Saturation तथा 269PPI Pixel Density के साथ 840निट्स हाई Brightness प्राप्त होती है।

Memory कंपैरिजन

Vivo Y18e स्मार्टफोन इंडिया में 4GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 4GB Extended RAM दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इस मोबाइल को 8जीबी रैम की शाक्ति प्रदान करती है। ग्राहक इस फोन को सिर्फ 64GB Storage पर ही खरीद सकते हैं लेकिन इसमें 1TB Memory Card लगाया जा सकता है। यह वीवो फोन LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM सपोर्ट करता है।

Vivo Y18 भी 4GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 4GB Extended RAM भी दी गई है। वचुर्अल रैम और फिजिकल रैम मिलकर फोन को 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। Storage की बात करें तो इस मोबाइल को 64GB और 128GB के दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। वीवो वाई18 LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM तकनीक पर काम करता है तथा इसमें 1TB के मैमोरी कोर्ड को भी लगाया जा सकता है।

Processor कंपैरिजन

Vivo Y18 तथा Vivo Y18e स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में एक जैसे हैं। ये मोबाइल Android 14 पर लॉन्च हुए है जो Funtouch OS 14 के साथ मिल काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Helio G85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले दो कोर तथा 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले छह कोर मौजूद हैं।

Battery कंपैरिजन

पावर बैकअप के लिए वीवो वाई18 तथा वाई18ई स्मार्टफोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करते हैं। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 15W Charging तकनीक दी गई है। इन दोनों फोंस को फुल चार्ज करने के लिए 6.8 घंटे तक PUBG Game खेला जा सकता है। वहीं 4G Network पर ये मोबाइल तकरीबन 21 दिन का स्टैंड बाय टाइम दे सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि Vivo Y18e को फुल 100% चार्ज होने में 139 मिनट लगती है तथा Vivo Y18 145 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज होता है।

Security कंपैरिजन

फोन को लॉक करने तथा मोबाइल डाटा को प्राइवेट रखने के लिए Vivo Y18 स्मार्टफोन में Side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसके साथ Face Unlock फीचर भी मिलता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर Vivo Y18e में किसी तरह का कोई फिजिकल सेंसर नहीं दिया गया है तथा प्राइवेसी व सिक्योरिटी के लिए यह फोन सिर्फ फेस अनलॉक फीचर ही सपोर्ट करता है। बताते चलें कि ये दोनों स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुए हैं।

Vivo Y18 और Vivo Y18e का अंतर

इन दोनों मोबाइल फोंस की कीमत में सिर्फ 1 हजार रुपये का फर्क है। दोनों मोबाइल लुक व डिजाइन के मामले में एक जैसे हैं। वहीं इनका प्रोसेसर और बैटरी भी समान है। लेकिन बड़े अंतर की बात करें तो Vivo Y18 में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है जो 13एमपी के मामले में काफी बेहतर है। वहीं वाई18 में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो सिक्योरिटी को मजबूत बनाता है। पैसे का फर्क फीचर्स में नजर आता है। ऐसे में ग्राहक की च्वाइस है वह 1000 रुपये बचाना चाहता है या कुछ एक्स्ट्रा फीचर पाना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here