
वीवो होम मार्केट चीन में अपनी वाई सीरीज का विस्तार कर सकता है इसमें कंपनी Vivo Y200 स्मार्टफोन जोड़ सकती है। हालांकि अभी ब्रांड की ओर कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह डिवाइस प्रमुख डिटेल के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच और 3सी सर्टिफिकेशन पर सामने आया है। जिससे इसके लॉन्च की संभावना बढ़ गई है। आइए, आगे लिस्टिंग की डिटेल जानते हैं।
Vivo Y200 गीकबेंच लिस्टिंग
- गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर वीवो का नया मोबाइल मॉडल नंबर V2343A के साथ स्पॉट किया गया है। जिसे Vivo Y200 माना जा रहा है।
- गीकबेंच वेबसाइट बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में फोन ने 931 पॉइंट और मल्टी-कोर राउंड में 2846 पॉइंट हासिल किए हैं।
- Vivo Y200 गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 4+4 कोर कॉन्फिग्रेशन वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, कोडनेम पैरट और एड्रेनो 710 GPU है।
- ऊपर बताई गई डिटेल के अनुसार फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
- स्टोरेज के मामले में स्मार्टफोन गीकबेंच पर 12GB रैम के साथ दिखाई दिया है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्राइड 14 वाला बताया गया है।
Vivo Y200 3सी लिस्टिंग
- 3C लिस्टिंग में भी वीवो का नया मोबाइल मॉडल नंबर V2343A के साथ देखा गया है।
- 3सी प्लेटफार्म के अनुसार Vivo Y200 माना जा रहा मोबाइल 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला होने की उम्मीद है।
- फोन की टेस्टिंग के लिए मॉडल नंबर V8073L0A1-CN, V8073L0E0-CN, V8073L0B0-CN और V8073L0D0-CN वाले चार्जर का इस्तेमाल किया गया।
- 3C लिस्टिंग में 10W (5V/2A), 15W (5V/3A), 18W (9V/2A) और 80W (11V/7.3A) पर चार्जिंग का सपोर्ट देखा जा सकता है।
Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन
भारत में Vivo Y200 5G पिछले सेल पेश किया गया था जिसकी डिटेल आगे दी गई है।
- डिस्प्ले: Vivo Y200 5G में 6.67-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2400 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
- प्रोसेसर: यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिप से लैस है यह 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और एड्रेनो GPU के साथ आता है।
- स्टोरेज: डिवाइस में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
- कैमरा: Vivo Y200 5G में ऑरा LED फ्लैश के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोबाइल 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी से लैस है।
See All Competitors