Vivo Y200 Pro 5G का भारतीय लॉन्च हुआ कंफर्म, ब्रांड ने शेयर किया टीजर वीडियो

Join Us icon
vivo-y200-pro-5g-india-launch-confirmed-by-company
Highlights

  • Vivo Y200 Pro 5G भारत में जल्द पेश होगा।
  • इसमें 3D कर्व डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हुई है।
  • यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। 

Update: विवो ने Y200 Pro 5G फोन की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है, यह डिवाइस 21 मई को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। आगे आप कमिंग सून टीजर से जुड़ी खबर देख सकते हैं।

वीवो ने भारत में अपनी वाई-सीरीज के विस्तार का ऐलान कर दिया है। इसमें नया Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन पेश किया जाएगा। हालांकि अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो टीजर के माध्यम से डिवाइस के डिजाइन की पुष्टि हुई है। बता दें कि बीते दिन ही मोबाइल के स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो गए थे। आइए, आगे नए टीजर और अन्य विशेषताएं विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y200 Pro 5G भारतीय लॉन्च कंफर्म

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कंपनी ने नए मोबाइल Vivo Y200 Pro 5G का टीजर वीडियो जारी किया है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि डिवाइस को कमिंग सून के साथ दर्शाया गया है।
  • ब्रांड ने यह भी कंफर्म किया है कि Vivo Y200 Pro 5G 3D कर्व डिस्प्ले के साथ बेहद पतला होगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन ग्रीन कलर में सामने आया है। इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है।
  • उम्मीद की जा सकती है कि फोन को इसी महीने के अगले हफ्ते में एंट्री मिल सकती है।

Vivo Y200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट
  • 8जीबी रैम+ 128जीबी स्टोरेज
  • 64MP रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले: बीते दिन सामने आए लीक के अनुसार Vivo Y200 Pro 5G फोन में 6.78 इंच 3डी कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है।

प्रोसेसर: वीवो वाई200 प्रो 5जी मोबाइल में ब्रांड Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर लगा सकता है। यह कम बजट वाले फोंस में काफी उपयोग होने वाला चिपसेट है जो 2.2Ghz क्लॉक स्पीड प्रदान करता है।

स्टोरेज: फोन में 8GB रैम, 8जीबी एक्सटेंटेड रैम के साथ 128जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y200 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलेगा। जिसमें OIS तकनीक के साथ 64MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का Bokeh लेंस हो सकता है। वहीं, 16MP का सेल्फी कैमरा लगाया जा सकता है।

बैटरी: Vivo Y200 Pro 5G डिवाइस लंबे बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी के साथ एंट्री ले सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।


vivo Y200 Pro Price
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo V30e Rs. 27,999
86%
vivo T2 Pro Rs. 23,719
84%
vivo Y200 5G Rs. 21,999
84%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here