Vivo Y200 Pro 5G गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, 8GB RAM और Snapdragon 695 प्रोसेसर से होगा लैस

Join Us icon

वीवो बेहद जल्द अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करने जा रही है। 91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि कंपनी Vivo Y200 Pro 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्रांड द्वारा अनाउंस किए जाने से पहले ही हमें इस फोन की फोटो तथा स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही 91मोबाइल्स को वीवो वाई200 प्रो 5जी गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग भी मिली है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y200 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 2.2Ghz Octa-Core Processor
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • Adreno 619 GPU
  • 8GB RAM
  • FHD+ Screen

चिपसेट

गूगल प्ले कंसोल पर मिली जानकारी के मुताबिक वीवो वाई200 प्रो 5जी फोन क्वॉलकॉम के 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद रहेगा।

प्रोेसेसिंग

इस वीवो स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगाा जो 2.2गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 ARM Cortex-A78 कोर तथा 1.8गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 6 ARM Cortex-A55 कोर पर काम करेगा।

रैम

91मोबाइल्स को मिली गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में Vivo Y200 Pro 5G फोन को 8जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। हालांकि उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी अपने स्मार्टफोन को एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है।

स्क्रीन

प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो वाई200 प्रो 5जी फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जिसपर 440डीपीआई स्क्रीन डेनसिटी भी मिलेगी।

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाने वाला स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G कंपनी द्वारा पहले बाजार में लाए गए Vivo V29e फोन का रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। यानी वीवो वाई200 प्रो में वीवो वी29ई जैसी स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here