Vivo Y200i स्मार्टफोन 24GB तक रैम, 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ चीन में लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon
vivo-y200i-launched-in-china-price-specifications
Highlights

  • Vivo Y200i आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
  • इस मोबाइल की सेल 27 अप्रैल से चीन में शुरू होगी।
  • यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है।

वीवो ने अपनी वाई-200 सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y200i लॉन्च कर दिया है। डिवाइस मिड बजट रेंज में वर्चुअल तकनीक के साथ 24जीबी तक रैम, 6000mAh बड़ी बैटरी, 6.72 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स प्रदान करता है। आइए, आगे मोबाइल की चीन में कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y200i के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज
  • 12GB वर्चुअल रैम
  • 50MP डुअल कैमरा
  • 6,000mAh बैटरी
  • IP64 रेटिंग
  • एंड्रॉइड 14

डिजाइन: Vivo Y200i 5G फोन में फ्लैट फ्रेम है जिसमें पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। बैक पैनल में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ टेक्सचर पैटर्न वाला लुक नजर आता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Blue, Glacier White, और Black जैसे तीन ऑप्शन में आया है।

डिस्प्ले: फोन में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन , 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर: दमदार परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने विवो वाई200आई में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगाया है।

स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए फोन में 12GB रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज है।

कैमरा: Vivo Y200i में सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। जबकि बैक पैनल पर डुअल कैमरा लगा है। जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है।

बैटरी: स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी से लैस रखा गया है।

अन्य: वीवो के नए मोबाइल में पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, डुअल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

ओएस: Vivo Y200i सॉफ्टवेयर के लिहाज एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।

Vivo Y200i की कीमत

  • Vivo Y200i स्मार्टफोन को चीन में तीन स्टोरेज में पेश किया गया है।
  • फोन का बेस मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज CNY 1,599 करीब 18,802 रुपये का है।
  • मिड वैरियंट 12GB रैम + 256GB मेमोरी CNY 1,799 लगभग 21,154 रुपये का है।
  • टॉप ऑप्शन 12GB रैम + 512GB स्टोरेज CNY 1,999 यानी भारत के रेट अनुसार करीब 23,505 रुपये का है।
  • Vivo Y200i 5G स्मार्टफोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी।



Best Competitors

vivo Y200e 5G Rs. 19,999
81%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
vivo Y200 5G Rs. 21,999
84%
See All Competitors

vivo Y200i Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 18,890
Release Date: 25-Sep-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here