Vivo Y36 हुआ ग्लोबली लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Vivo Y36 launched globally,
Highlights

  • फोन 8GB Extended RAM सपोर्ट करता है।
  • यह Snapdragon 680 प्रोसेसर पर चलता है।
  • इसमें 50MP Camera दिया गया है।

91मोबाइल्स ने कुछ ही दिनों पहले Vivo Y36 4G फोन से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश की थी, जिसमें लॉन्च से पहले ही इसके इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी। वहीं आज कंपनी ने अपने नए ‘वाई’ सीरीज़ स्मार्टफोन को ग्लोबल पेश कर दिया है। फोन का प्रोडक्ट पेज कंपनी वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है जहां फोटोज़ सहित फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल जानकारी सामने आ गई है।

Vivo Y36 स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: Vivo Y36 4G फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.64 इंच का LCD एफएसडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2388 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में कंपनी ने स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर लगाया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 8GB तक रैम और 256gb तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसके साथं ही इसमें 8GB तक एक्सटेंटेड रैम का सपोर्ट मिलता है। यानी की यूजर्स 16 GB तक रैम पावर का उपयोग कर पाएंगे।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक Y36 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के अन्य लेंस दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच OS 13 पर काम करता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम 4G जैसे फीचर्स की पेशकश की गई है।
  • सुरक्षा: सुरक्षा के लिए इसमें IP5X रेटिंग भी मिलती है जिससे पानी और धूल से बचाव होता है।
  • कलर: ग्लोबल वेबसाइट पर इस वीवो स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है जिसमें ग्लिटर एक्वा, वाइब्रेंट गोल्ड और मेटेओर ब्लैक शामिल हैं।

Vivo Y36 प्राइस

कंपनी ने हालांकि अभी वीवो वाई36 के प्राइस की जानकारी नहीं दी है लेकिन 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन इंडिया में 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस होगा। इंडिया में इस फोन की सेल कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी तथा ICICI Bank, SBI Card, AU Bank, Yes Bank, IDFC Bank और Federal Bank यूजर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here