Vivo Y36 4G स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च टाइमलाइन, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Join Us icon
Vivo Y36 4G
Highlights

  • Vivo Y36 इंडोनेशिया में हो चुका है लॉन्च
  • भारत में 20,000 रुपये तक हो सकती है कीमत
  • Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ होगी एंट्री

Vivo भारत में जल्द ही मिड रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Vivo Y36 4G फोन को भारत में 20,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च टाइम लाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि फिलहाल वीवो ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। टिपस्टर पारस गुगलानी की माने तो यह फोन भारत में मिड जून में लॉन्च हो सकता है। यहां हम आपको वीवो के अपकमिंग फोन के बारे में अब तक पता चली कुछ डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।

Vivo Y36 4G इंडिया प्राइस (लीक)

Vivo Y36 स्मार्टफोन को भारत में 20,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। वीवो का यह फोन इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। संभव है कि भारत में यह फोन सेम स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो सकता है।

लीक रिपोर्ट में फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। बात करें इंडोनेशिया की तो कंपनी वहां इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ IDR 3,399,000 (करीब 18,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है।

वीवो का अपकमिंग Y36 4G स्मार्टफोन को भारत में दो कलर – गोल्ड और ब्लैक में लॉन्च किया जाएगा। फोन में प्लास्टिक का बैक पैनल दिया जाएगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ ही फोन में फ्लैट फ्रेम के साथ सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट होगा।

Vivo Y36 4G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

डिसप्ले : वीवो के इस फोन में 6.64-इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन Full-HD+ होगा। डिसप्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट होगा। इसके साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस फोन में 950 निट्स की ब्राइटनेस होगी।

प्रोसेसर : इस फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

रैम और स्टोरेज : यह फोन 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग : 5000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

आकार और वजन : 164.06mm x 76.17mm x 8.07mm और 202 ग्राम

रियर कैमरा : फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा और फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है।

फ्रंट कैमरा : वीवो के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।

सॉफ्टवेयर : Vivo Y36 4G स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर रन करेगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स : वीवो का यह फोन IP54 रेटिंग, Bluetooth 5.1, microSD कार्ड, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और GPS के साथ एंट्री कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here