Vivo Y36i फोन 8GB तक रैम, डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ चीन में लॉन्च, जानें प्राइस

Join Us icon
Vivo Y36i launched in China
Highlights

  • Vivo Y36i में वर्चुअल रैम के साथ 8जीबी तक रैम है।
  • यह 5000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
  • इसमें 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है।

मोबाइल निर्माता वीवो लगातार अपनी वाई-सीरीज का विस्तार कर रहा है। इसमें ब्रांड ने सस्ती कीमत में Vivo Y36i स्मार्टफोन चीन में पेश किया है। यह यूजर्स को बजट रेंज में बढ़िया लुक और कई दमदार फीचर्स प्रदान करता है। फोन में वर्चुअल रैम के साथ 8जीबी तक रैम का पावर, डुअल रियर कैमरा, डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट, 5000mAh बैटरी जैसे कई स्पेक्स हैं। आइए, आगे इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।

Vivo Y36i के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट
  • 4GB सामान्य +4GB वर्चुअल रैम
  • 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 5000mAh बैटरी
  • 13MP डुअल रियर कैमरा 

डिस्प्ले: कम बजट वाले Vivo Y36i फोन में 6.5 इंच का IPS एलसीडी एचडी डिस्प्ले मिल जाता है। स्क्रीन पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20.1: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 89.67 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: मोबाइल में बढ़िया परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने कोई कमी नहीं की है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस रखा गया है। इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू लगाया गया है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 4GB सामान्य रैम + 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। जिसकी मदद से 8GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है इसके साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y36i में डुअल रियर कैमरा है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक एंटीस्ट्रोबोस्कोपिक लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी और 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1, डुअल सिम 4G जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

वजन और डायमेंशन: डिवाइस का डाइमेंशन 163.74X75.43X8.09mm और वजन 186 ग्राम है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y36i एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजिन ओएस पर काम करता है।

Vivo Y36i price in China

Vivo Y36i की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Vivo Y36i को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में चीन में उतारा गया है।
  • डिवाइस के एकमात्र वैरियंट 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन यानी करीब 14,000 रुपये रखी गई है।
  • मोबइल के लिए यूजर्स को पर्पल और गोल्ड जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here