6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB रैम वाला Vivo Y38 5G हुआ ग्लोबल लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Vivo Y38 5G ताइवान में पेश किया गया है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिल रहा है।
  • यह 8GB रैम+ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। 

वीवो ने अपने वाई-सीरीज प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में चुपचाप एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। यह मोबाइल ग्लोबल तौर पर ताइवान में Vivo Y38 5G नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें ब्रांड ने 6000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा ,120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 8GB रैम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानते हैं।

Vivo Y38 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: वीवो वाई38 5जी फोन में 6.68 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है इस पर 1612 x 720 एचडी+ पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 264पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल रही है।

प्रोसेसर: मोबाइल में कंपनी ने बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट की पेशकश की है। जिसकी मदद से यूजर्स को स्मूथ अनुभव मिलता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए यह डिवाइस 8GB रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मेमोरी को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y38 5G में यूजर्स को LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: Vivo Y38 5G फोन को खास बनाती है इसकी बैटरी क्योंकि यह 6000mAh साइज में लॉन्च किया गया है। यही नहीं चार्ज करने के लिए डिवाइस को 44वॉट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Y38 5G में कंपनी ने डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की मत करें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

वजन और डायमेंशन: Vivo Y38 5G का डायमेंशन 165.7 x 76 x 7.99 ~ 8.09mm और वजन 199 ग्राम है।

Vivo Y38 5G की कीमत

  • Vivo Y38 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।
  • वीवो की ताइवान वेबसाइट पर डिवाइस सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्टेड है, लेकिन इसकी कीमत अभी आना बाकी है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ओसियन ब्लू और डार्क ग्रीन ब्लैक जैसे दो कलर में उपलब्ध होगा।


vivo Y36 Price
Rs. 15,990
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo Y56 Rs. 16,485
79%
vivo Y27 4G Rs. 10,799
75%
vivo Y200 5G Rs. 21,999
84%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here