16,999 रुपये में लॉन्च हुआ नया Vivo Y56 5G फोन, इसमें है 5000mAh Battery और 50MP Camera

Join Us icon

वीवो ने इसी साल मिडरेंज 5जी फोन वाई56 भारत में लॉन्च किया था। यह मोबाइल 8जीबी रैम के साथ मार्केट में लाया गया था जिसका लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये था। वहीं अब कंपनी ने Vivo Y56 5G का अफॉर्डेबल वेरिएंट भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y56 5G प्राइस

4GB RAM + 128GB Storage 16,999 रुपये
8GB RAM + 128GB Storage 18,999 रुपये

सबसे पहले तो बता दें कि यह मोबाइल 8GB extendable RAM सपोर्ट करता है। इस तकनीक के चलते जरूरत पड़ने पर फोन 16जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। वहीं वीवो वाई56 5जी के दोनों वेरिएंट्स में फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन Black Engine और Orange Shimmer कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y56 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.58″ FHD+ Display
  • 18W 5,000mAh Battery
  • 50MP Dual Rear Camera
  • Mediatek Dimensity 700
  • 8GB RAM + 128GB Storage

स्क्रीन : इस फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : वीवो वाई56 5जी एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y56 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस मोबाइल में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स : फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here