Vodafone Idea यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने चुपचाप बंद किए ये Plans

Join Us icon
50000 rupee fine vodafone pay to user for blocking mobile number

Vodafone Idea RedX Plans Discontinue: देश की पॉपुलर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी ने बिना किसी को बताए अपने बेहद लोकप्रिय प्लान्स को हटा लिया है। कंपनी द्वारा बंद किए गए प्लान RedX postpaid plans हैं। यानी अगर आप वीआई के पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपको मायूसी हो सकती है। हालांकि, अभी कंपनी द्वारा Vodafone Idea RedX Plans को अचानक बंद करने के पीछे किसी कारण स्पष्ट नहीं किया है। आइए आगे जानते हैं कि कौनसे प्लान्स को कंपनी ने बंद किया और इनमें आपको क्या फायदे मिल रहे थे।

Vi ने यूजर्स को दिया झटका

TelecomTalk द्वारा सबसे पहले इस बात की जानकारी सामने आई कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने चोरी-छुपे अपने लोकप्रिय पोस्टपेड प्लान्स (Vodafone Idea RedX Plans) को बंद कर दिया है। आइए बिना देर किए आगे आपको उन प्लान्स की जानकारी देते हैं जो कि बंद किए गए हैं। इसे भी पढ़ें: 5G से पहले Vodafone Idea ग्राहकों को मिला बड़ा झटका, इस सस्ते रिचार्ज में अब कम मिलेगी वैलिडिटी

free vip mobile number how to get know fancy number offer

Vi के ये Plans हुए बंद

आपको बता दें कि Vodafone Idea RedX Plans की लिस्ट में 1,099 रुपये, 1,699 रुपये और 2,299 रुपये वाले प्लान कंपनी की साइट पर से हटा लिए गए हैं। साथ ही आपको बता दें कि इन प्लान्स को लेने में आपको छह महीने का एक लॉक-इन पीरियड भी फॉलो करना पड़ता है। इसे भी पढ़ें: Jio-Airtel 5G Launch से पहले आ रहा Vodafone idea का 5जी!, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

vodafone-idea-recharge-plan

  1. Vi RedX Rs 1,099 plan: इस पोस्टपेड प्लान में 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को प्लान में Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Vi Movies and TV और Netflix सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इतना ही नहीं सब्सक्राइबर्स को साल में चार बार बिना किसी एडिशनल प्राइस के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का एक्सेस दिया जाता है।
  2. Vi RedX Rs 1,699 plan: अगर बात करें इस प्लान की तो यह भी अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल के साथ डेली 100 एसएमएस या 3000 एसएमएस प्रति माह प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार और वीआई मूवीज और टीवी के लिए तीन कनेक्शन और एक साल की सदस्यता मिलती है। वहीं, सब्सक्राइबर्स को साल में कम से कम चार बार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लाउंज का भी एक्सेस मिलता है।
  3. 3. Vi RedX Rs 2,299 plan: इस प्लान में 1,699 रुपये वाले प्लान की तरह ही सभी लाभ मिलते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यह प्लान तीन के बजाय कुल पांच कनेक्शन प्रोवाइड करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here