WhatsApp में आया एक और जबरदस्त फीचर, ऐसे करें यूज

Join Us icon
WhatsApp video call recording iphone android

साल 2021 खत्म होते-होते इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर को लाइव कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने वॉयस मैसेज के लिए एक नए फीचर की घोषणा की। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी को वॉयस मैसेज भेजने से पहले उस सुन पाएंगे और उसके पाद वॉयस नोट को सेंड या डिलीट करने का ऑप्शन होगा। WhatsApp द्वारा पेश किए गए इस फीचर को कंपनी ने वॉयस मैसेज प्रीव्यू फीचर का नाम दिया है, जिसका इस्तेमाल पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में किया जा सकता है।

Whatsapp preview voice messages

व्हाट्सएप ने इस फीचर को एंडरॉयड और आईओएस के साथ-साथ वेब और डेस्कटॉप पर भी जारी किया कर दिया है। वॉयस मैसेज दुनिया भर में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए सबसे लोकप्रिय फीचर में से एक है। आइए आपको बताते हैं कि आप इस फीचर को अपने फोन में कैसे यूज कर सकते हैं। इस फीचर को हमने अपने एंडरॉयड (OnePlus 9) फोन में करके देखा।

whatsapp-logo

ऐसे इस्तेमाल करें preview voice messages फीचर

1. सबसे पहले उस चैट या ग्रुप को ओपन करें, जिसमें आपको वॉयस मैसेज भेजना है।

2. इसके बाद हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करें।

3. हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग क्लिक करने के बाद इसे लॉक करने के लिए माइक्रोफ़ोन स्पर्श करें और उसे ऊपर की ओर स्लाइड करें और बोलना शुरू करें।

whatsapp-voice-msg-preview

4. वॉयस मैसेज पूरा होने के बाद स्टॉप करें।

5. अपनी रिकॉर्डिंग सुनने के लिए प्ले पर टैप करें।

6. अगर मैसेज के दौरान कोई गलती हो गई है तो वॉयस मैसेज को डिलीट करने के लिए ट्रैश कैन पर टैप करें या इसे भेजने के लिए सेंड पर टैप करें।

लेटेस्ट वीडियो

ऐसे speed up करें voice message playback

1. सबसे पहले आपको सेंड या रिसीव किए गए वॉयस मैसेज को सुनने के लिए Play पर क्लिक करना होगा।

2. मैसेज सुनने के दौरान आप स्पीड को 1.5x या 2x तक बढ़ाने के लिए 1x आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here