Wireless Charger क्या सच में वायरलेस होता है? जानिए फायदे और नुकसान

Join Us icon

Wireless Charger का इन दिनों खूब नाम हो रहा है। कई मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस होकर आ रहे हैं और ऐसे स्मार्टफोंस के साथ-साथ ‘कूल’ लगने वाले चार्जर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन ये वायरलेस चार्जर क्या सच में सभी मोबाइल यूजर के लिए फायदेमंद है? आगे हमने Wireless Charger के फायदे और नुकसान का जिक्र किया है। अगर आप भी ऐसा ही कोई चार्जर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है और हो सकता है कि आपके पैसे भी बचा दे।

Wireless Charger के नुकसान

Wireless Charger में भी पड़ेगी ‘वायर’ की जरूरत

नाम भले ही वायरलेस चार्जर हो, लेकिन इन चार्जर के इस्तेमाल के लिए आपको वायर यानी तार की जरूरत अवश्य पड़ेगी। वायरलेस चार्जर को ऑन करने के लिए इसे बिजली की आवश्यकता होती है तथा इसके लिए चार्जर डिवाइस की तार को पावर सॉकेट में लगाना पड़ता है। मतलब फोन बेशक बिना वायर से चार्ज हो जाए लेकिन इस चार्जर का यूज करने के लिए वायर तो लगेगी ही। कहने को फोन में कोई तार कनेक्ट नहीं होती, लेकिन उस वायरलेस चार्जर को एक चार्जर की जरूरत तो होती ही है।

हर जगह नहीं मिलेगा वायरलेस चार्जर

रिश्तेदार व दोस्त के घर गए हो या कहीं दफ्तर या दुकान पर, रेलवे स्टेशन पर हो या किसी अन्य पब्लिक प्लेस पर। जब भी फोन की बैटरी खत्म हो रही होती है तो अक्सर हम किसी दूसरे व्यक्ति से फोन चार्जर मांग लेते हैं। USB Type-C का चलन सबसे ज्यादा है और यह तकरीबन सबके पास मिल भी जाता है। लेकिन Wireless Charger की स्थिति में ऐसा नहीं है। यह डिवाइस हर जगह उपलब्ध नहीं है। इसे हर वक्त साथ लेकर चलना ही पड़ेगा, नहीं तो मुसीबत पड़ने पर आपको वायर्ड चार्जर ही याद आएगा।

स्लो चार्जिंग की समस्या

मोबाइल कंपनियां अपने फोन में अलग-अलग तरह की Fast Charging टेक्नोलॉजी देती हैं। चंद मिनटों में ही फोन इतना चार्ज हो जाता है कि हर काम आसानी से निपटा सकते हैं। लेकिन वायरलेस चार्जर के साथ ऐसा नहीं है। चार्जिंग केबल की तुलना में ये चार्जिंग डिवाइस फोन को धीमा चार्ज करते हैं। कई Wireless Charger में फास्ट चार्जिंग मिलती तो है लेकिन वह भी कम ही होती है!

हर फोन कंपैटिबल नहीं

Wireless Charger यूज करने का मन तो बहुत है और आप उसे खरीदना भी चाहते हैं लेकिन, इससे पहले यह तो पता कर लीजिए कि क्या आपका फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है? सभी मोबाइल फोंस को वायरलेस चार्जर से चार्ज नहीं कर सकते हैं, उस फोन में भी यह तकनीक होनी जरूरी है। वहीं अगर आज आपके पास वायरलेस चार्जिंग वाला फोन है तो आपको फोन बदलते वक्त इस चीज का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि नए मोबाइल में इसका सपोर्ट मिलेगा या नहीं।

कॉल या मैसेज के लिए बार-बार हटाना पड़ेगा

आपने अपने वायरलेस चार्जिंग वाले फोन को चार्ज करने के लिए रखा है और तभी आपके पास कोई कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज आ जाता है! इसका जवाब देने के लिए आपको फोन चार्जिंग से हटाना पड़ेगा। वहीं कोई शख्स आपसे चैटिंग करने लग जाता है तो उस स्थिति में भी मजबूरन फोन चार्ज नहीं कर पाएंगे। वहीं केबल से फोन चार्ज करने पर आप चार्जिंग पर लगे-लगे ही फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मजा वायरलेस चार्जर में नहीं मिलता है।

Wireless Charger के फायदे

वायरलेस चार्जिंग को लेकर कहा जा रहा है कि यह ‘फ्यूचर’ है। आने वाले समय में मार्केट में कई फोन मॉडल इस तकनीक से लैस होकर बाजार में लाए जा सकते हैं। मोटे तौर पर देखें तो इस तकनीक से लोगों को तारों के झमेले से राहत मिलती है। यूएसबी केबल से फोन चार्ज करने की तुलना में यह अधिक सेफ व सिक्योर है। इससे ‘Juice Jacking‘ जैसे फ्रॉड्स से बचा जा सकता है। वहीं सबसे बड़ी और अहम बात, यह वाकई में कूल गैजेट है।

Wireless Charger कैसे काम करता है?

वायरलेस चा​र्जर के अंदर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन मौजूद रहता है जो हवा में इलेक्ट्रिक एनर्जी पैदा करता है। इस एनर्जी की वजह से चार्जर सरफेस के चारों ओर मैग्नेटिक फील्ड बनने लगती है। जब कोई Smartphone वायरलेस चार्जर पर रखा जाता है तो मोबाइल में लगी कॉपर कॉइल उस मैग्नेटिक फील्ड के संपर्क में आकर उससे एनर्जी लेने लगती है। फोन में मौजूद वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी उन एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी के रूप में बैटरी तक भेजती है। यह सारा प्रोसेस एक लूप में होने लगता है तथा इस तरह से फोन की बैटरी चार्ज होने लगती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here