50 रुपये कमाने के चक्कर में महिला ने गवाएं 13 लाख रुपये, आप न करें ये गलती

यूट्यूब चैनल व वीडियो लाइक और सबस्क्राइब स्कैम में कई लोग शिकार हो रहे हैं।

Join Us icon
Highlights

  • यूट्यूब चैनल व वीडियो लाइक और सबस्क्राइब स्कैम का शिकार हुई महिला।
  • महिला ने 16 सितंबर को वीडियो लाइक करना शुरु किया था।
  • ऑनलाइन सिर्फ 50 रुपये कमाने के लालच में फंस गई।

यूट्यूब चैनल व वीडियो लाइक और सबस्क्राइब कर पैसा कमाना का झांसा देकर आजकल कुछ गिरोह ठगी कर रहे हैं। इसी प्रकार का मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है। यहां एक 21 वर्षिय महिला को साइबर क्रिमिनल का शिकार बनी। दरअसल, गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला को लगभग 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ जब वह ऑनलाइन सिर्फ 50 रुपये कमाने के लालच में फंस गई।

50 रुपये कमाने का लालच पड़ा महंगा

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद की रहने वाली प्राची माथुर से स्कैमर्स ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए संपर्क किया था। मैसेज में पीड़िता से कहा गया उसे कुछ वीडियो लाइक व सब्सक्राइब करने का काम बताया, जिसके बदले 50 रुपये देने का दावा किया था।

महिला ने 16 सितंबर को वीडियो लाइक करना शुरु कर दिया आने लगे और एक दिन बाद, 18 सितंबर को मैसेज के माध्यम से कहा गया कि वह ‘welfare task’ में पैसा लगाकर कमीशन कमा सकती है। महिला ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पहले 5,000 रुपये का निवेश किया। इसके बाद 26,800 रुपये का निवेश किया। वहीं, पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी को 13 लाख रुपये भेजे।

एफआईआर हुई दर्ज

मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। कोतवाली के एसीपी निमिष पटेल ने कहा, ”पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर सेल की भी मदद ले रही है।”

बता दें कि इस साल की शुरुआत से ऑनलाइन ठगी के मामलों में वृद्धि के कारण सरकार ने व्हाट्सएप को ऐसी गतिविधियों में शामिल कई खातों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। लेकिन, अभी भी ऑनलाइन घोटालों के कारण लोग इनका शिकार बनते चले जा रहे हैं।

ऐसे रहें सुरक्षित

ऐसे स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए लोग कुछ बातें ध्यान में रख सकते हैं।

  • सबसे पहले, नौकरियों के लिए सर्टिफाइड पोर्टलों, जैसे कि लिंक्डइन, नौकरी.कॉम, इनडीड आदि से अप्लाई करना सबसे अच्छा है। हालांकि, यदि आपको अन्य माध्यमों से नौकरियों के लिए आवेदन करना है, तो पेशकश करने वाले व्यक्ति के बारे में जांच करें।
  • उनसे उनका नाम, उनकी कंपनी का नाम आदि जैसे जानकारी मांगें। कभी-कभी एक साधारण Google सर्च आपको पहचान करने मदद कर सकती है कि नौकरी देने वाली कंपनी अस्तित्व में है या नहीं।
  • इसके अलावा, अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर आदि भरने से पहले बहुत सावधान रहें और सुनिश्चित करें कि इसे केवल विश्वसनीय वेबसाइटों पर ही दर्ज किया गया है।
  • अंत में, कभी भी किसी अजनबी के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर न करें और अपनी बैंकिंग ब्रांच किसी के साथ साझा न करें, भले ही वे आपके निवेश पर रिटर्न के बारे में आपसे कितना भी वादा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here