दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car की सेल हुई शुरू, कीमत iPhone के आस-पास

Join Us icon

Regal Raptor Motors के ब्रांड Electrickar ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Electrickar K5 की सेल अपनी घरेलू मार्केट चीन में शुरू कर दी है। अफोर्डेबल Electric Car की कीमत की बात करें तो चीन में कंपनी इसे 2,100 डॉलर (लगभग 1.53 लाख रुपए) में बेच रही है। लेकिन, अगर कोई थोक में इसकी 9 या उससे अधिक यूनिट्स खरीदता है, तो उसे इलेक्ट्रिक कार 1,800 डॉलर (लगभग 1.31 लाख रुपए) की पड़ेगी। आइए आगे आपको इस कार की टॉप स्पीड से लेकर रेंज तक की जानकारी दे रहे हैं।

ElectricKar K5 EV के फीचर्स

ElectricKar K5 EV की बात करें तो यह दिखने में कुछ-कुछ टाटा नेनो की तरह ही लगती है। इस कार की लंबाई 2.2 मीटर और चौड़ाई 1.09 मीटर है। इसके अलावा इस कार की ऊंचाई 1.62 मीटर है। इस कार में पावर के लिए कंपनी ने इसमें एक 800W क्षमता की मोटर दी है। इस कार की 72V की बैटरी 2.7kWh की पावर के साथ आती है। यह बैटरी पैक 8 घंटे में फुल चार्ज होकर एक सिंगल चार्ज में 66 कोलमीटर तक चलती है। इसके अलावा कार की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki और Toyota बना रहे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल, चलते-चलते होगी चार्ज
electrickar-k5

इतने समय में चार्ज होती है Electric Car

इलेक्ट्रिक व्हीकल को दो तरह से चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में दी जाने वाली फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए कार की बैटरी को से एक से दो घंटे में फ़ुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही स्लो चार्जिंग के ज़रिए कार की बैटरी फ़ुल चार्ज होने में छह से सात घंटे का समय लेती है। इसे भी पढ़ें: Top Upcoming Electric Cars In India : भारत में रफ़्तार भरेंगी ये टॉप इलेक्ट्रिक कार, Tigor EV से लेकर Tesla Model 3 लॉन्च के लिए तैयार

Electric Car सिंगल चार्ज पर कितनी किलोमीटर चलती है?

इलेक्ट्रिक कार को लेकर सबसे पहला सवाल यही रहता है कि सिंगल चार्ज में यह कितने किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है। यह सब कार में लगी बैटरी पैक, कार चलाने के तरीक़े पर निर्भर करता है। आमतौर पर 15KMH बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक कार क़रीब 100 से 150 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है। इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट की बात करें तो मौजूदा समय में इंडियन इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है। दुनिया की नंबर वन इलेट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Tesla की गाड़िया सिंगल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here